
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला:कड़ाके की सर्दी के बीच मानवता की मिसाल पेश करते हुए पंचकूला पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटी है, बल्कि जरूरतमंदों के लिए भी सहारा बनकर सामने आ रही है। सर्दियों में बढ़ती ठंड को देखते हुए पंचकूला पुलिस द्वारा सामाजिक सरोकार निभाते हुए लगातार जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाई जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण असहाय न रहे।इसी कड़ी में सैक्टर-10 चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश ने अपने साथी कर्मचारियों के साथ मिलकर सेक्टर-10 क्षेत्र की झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर, जैकेट व अन्य गर्म वस्त्र दिए। इस पहल से जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर राहत और खुशी देखने को मिली।

डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने कहा कि सर्दी अमीर और गरीब देखकर नहीं लगती,यह सभी को समान रूप से प्रभावित करती है। इसी भावना के साथ पंचकूला पुलिस लगातार जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रही है ताकि वे ठंड से सुरक्षित रह सकें। उन्होंने बताया कि एक ओर जहां पंचकूला पुलिस ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत जुआ और नशे के अड्डों पर सख्त कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिस की टीमें रात की कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे लोगों के लिए आशा की किरण बनकर उन्हें गर्म कपड़े उपलब्ध करवा रही हैं।डीसीपी ने आमजन से भी अपील की कि वे अपने आसपास रह रहे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं और उन्हें सर्दियों के कपड़े उपलब्ध कराएं, ताकि सामूहिक प्रयासों से समाज का कोई भी व्यक्ति ठंड से पीड़ित न रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

