अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद के पुलिस चौकी के पास व गेट नंबर -2 के अंदर वर्षों पुरानी एक पीपल के पेड़ के जड़ों को एक बिल्डर के द्वारा जेसीबी मशीन से खोखला करने का मामला प्रकाश में आया है। पेड़ के जड़ों के खोखला करने से यह पेड़ के कभी भी आंधी तूफान और भारी बारिश में गिरने का खतरा उतपन्न गया है, जो आने वाले समय में जानलेवा साबित हो सकता है। इस पेड़ के नीचे कई गाड़ियां , रिक्शे और बाइक अक्सर खड़ी रहती है। इस बारे में एक शिकायतकर्ता राज कुमार उर्फ़ लाला जी जींद वाले एक शिकायत ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी, फरीदाबाद और दूसरी शिकायत फारेस्ट विभाग को दी है। इस मामले में पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह का कहना है कि जो शिकायत ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी में दी गई थी, उस शिकायत को फारेस्ट विभाग,को भेज दी गई है,आगे की कार्रवाई के लिए। इसमें जो भी कार्रवाई बनती है,वह फारेस्ट विभाग की ही बनती है।
इस मामले में फरीदाबाद फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी अफ़ज़ल का कहना है कि पीपल के पेड़ तोड़ने की शिकायत उनके पास आई थी। वह अपने साथी के साथ मौके पर पीपल के पेड़ को कल बुधवार को देखने के लिए गए थे। वहां देखा गया है कि पेड़ को काटा नहीं गया है, वहां पर चबूतरा जो बना हुआ था, उसको बिल्डर के द्वारा जेसीबी मशीन से तोडा गया है। उनका कहना है कि वह बिल्डर अनिल मित्तल से मिले भी है,उन्होनें कहा कि वह पीपल के पेड़ को नहीं तोड़ेगे। जब उनसे पूछा गया कि पेड़ के चारों तरफ से खुदाई जिस तरीके से की गई है,उससे पेड़ के जड़ों का जो फैलाव था,वह तो बिल्कुल टूट चुकी है,और देखने में लगता है कि जड़ों की मजबूती खत्म हो चुकी है। ऐसे में जब भी आंधी और तेज बारिश आएगी इसमें इस पीपल के पेड़ की गिरने का खतरा बना हुआ है। के जवाब में उनका कहना है कि पेड़ के जड़ों के पास मिट्टी डलवा कर, पेड़ के जड़ों को मजबूत कर दिया जाएगा।
गौ-सेवक राज कुमार उर्फ़ लाला जी जींद वाले, जोकि ग्रीन फील्ड, फरीदाबाद का निवासी है,ने बताया कि ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी, फरीदाबाद के पास गेट नंबर -2 के अंदर एक प्लॉट है, इसके बाहर एक वर्षों पुरानी एक पीपल का पेड़ है, उस पीपल के पेड़ को प्लॉट के मालिक अनिल मित्तल ने उनके सामने एक जेसीबी मशीन से पेड़ को कटवाने की कोशिश करते हुए देखा था, जब पेड़ को काटने से बचाओं के शोर मचाते हुए जब तक वह मौके पर पहुंचे तो मशीन का चालक जेसीबी मशीन को लेकर भाग गया। इस बारे में एक शिकायत ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी में बिल्डर अनिल मित्तल के खिलाफ दी हैं, और दूसरी शिकायत फारेस्ट विभाग फरीदाबाद को दे दी है। इस बारे में प्लॉट मालिक अनिल मित्तल ने कहा कि उनके प्लॉट के सामने बाहर की तरफ एक पीपल का पेड़ है ,उसके निचे एक बड़ा से अवैध चबूतरा बना हुआ था जिसका शिकातकर्ता राज कुमार उर्फ़ लाला जी जींद वाले के द्वारा गलत इस्तेमाल किया जा रहा था। वह एक गलत इंसान है, जिसकी उनके प्लॉट के ऊपर गलत नजर रखते हुए उन्हें ब्लैकमेल करना चाहता है। इसलिए उन्होनें सिर्फ उस अवैध चबूतरा को तोडा है, पीपल के पेड़ को नहीं छेड़ा है, पीपल के पेड़ से मेरी भी आस्था जुडी हुई है। उनके आरोप में कोई दम नहीं है। वह झूठी खबर की सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल की गई है। बिना वजह मेरा गलत प्रचार किया किया गया। कई पत्रकार लोग इस बात के पैसे मुझसे ले गए है, अब उन सभी के खिलाफ अपने वकील के माध्यम से कानूनी कार्रवाई करने की बात बताई है।

