
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:डीटीपी एनफोर्समेंट विभाग, फरीदाबाद की कानूनी नियमों को ठेंगा दिखाते हुए रिहायशी बिल्डिंगों में अवैध रूप से दुकानें व बिल्डिंगों के बाहर दुकानें लगवा कर लाखों रुपए की हर महीने अवैध वसूली करने वाले बिल्डिंगों के मालिकों एवं दुकानदारों पर जल्द ही डीटीपी एनफोर्समेंट विभाग, फरीदाबाद तोड़फोड़ और सीलिंग की कार्रवाई करने वाली है। संभवता दुकानदारों और बिल्डिंगों के मालिकों पर संबंधित कई धाराओं के तहत के एफआईआर दर्ज करवा सकती है।
सवाल के जवाब में उनका कहना है कि उन्हें काफी शिकायतें मिली थी, कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी,फरीदाबाद में अपने-अपने रिहायशी बिल्डिंगों के आगे सड़क की जमीनों पर अवैध दुकानें लगवा और बिल्डिंगों के अंदर दुकानें खोल कर किराए के नाम पर लाखों रुपए महीने की अवैध वसूली की जा रही है, जिसकी उन्होनें अपने स्तर पर सर्वे करवाई है,और अगले हफ्ते -दस दिनों में सख्त कार्रवाई करने का समय लगभग तय है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूर होगी, जो कानूनी नियमों के खिलाफ जाकर अपने मर्जी से काम करें और आम जनता को परेशान करें।देखा गया है कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी , फरीदाबाद के गेट नंबर -746, के दोनों तरफ से दुकानें खुली हुई है, एक तरफ तो चिप्स, कोल्ड ड्रिंक, बिस्कुट, पानी की बोतलों सहित अन्य सामानों की दुकानें खुली हुई, पीछे की तरफ सब्जी की बड़ी दुकाने खुली हुई है, आप इस स्थान को देखेंगे तो काफी ज्यादा सामान सड़कों पर रखी गई,इसके अलावा प्लॉट नंबर-533,527 , 526, 465, 464, 463 के बाहर फलों, सब्ज़ियों, जूस , अंडे , नमकीनों सहित अन्य सामानों को लगा कर बेचने की शिकायतें डीटीपी एन्फोर्स्मेंट विभाग, फरीदाबाद में पहुंच चुकी है।

इसके अतिरिक्त ग्रीन फील्ड कॉलोनी चौक,शराब ठेका के सामने पूरी-सब्जी की दुकान और ओमेक्स के सामने सब्जी और फलों की दुकानों को डीटीपी एन्फोर्स्मेंट और नगर निगम, फरीदाबाद की टीमें कई बार तोड़ चुकी है। इसके वावजूद यही लोग बार-बार दुकानें लगा लेते हैं, साथ में गाड़ी मैकेनिक की भी दुकानें है , जोकि सड़क किनारे अवैध रूप से दुकानें लगाएं हुए है,इन दुकानों की वजह से, यहां पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस कारण से स्थानीय निवासियों को यहां से गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्राप्त खबर के अनुसार उपरोक्त लगभग सभी दुकानों का डीटीपी इन्फोर्स्मेंट विभाग, फरीदाबाद ने सर्वे करवा ली है, जल्दी ही उपरोक्त सभी दुकानों पर डीटीपी एन्फोर्स्मेंट विभाग, फरीदाबाद की टीम कार्रवाई करने जा रही हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

