Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी फरीदाबाद

फरीदाबाद:जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में लगेगा देशभर के इंजीनियर्स का ‘महाकुम्भ’

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए,फरीदाबाद में 3 और 4 दिसंबर 2025 को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स का 40 वां राष्ट्रीय सम्मेलन तथा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी थीम “आईओटी एवं सेंसर एम्बेडेड आईओटी स्मार्ट कनेक्टिविटी को गति प्रदान करना” है। यह दो दिवसीय आयोजन द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के फरीदाबाद स्थानीय केंद्र द्वारा किया जा रहा है। आई.ई.आई. देश का सबसे बड़ा बहु-विषयी इंजीनियरिंग पेशेवर संगठन है जिसमें 15 इंजीनियरिंग संभागों के अंतर्गत 2.5 लाख से अधिक सदस्य हैं। आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इंजी. आई.एस. ओबेरॉय, अध्यक्ष, आई.ई.आई. फरीदाबाद सेंटर ने बताया कि फरीदाबाद सेंटर को पहली बार इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करने का अवसर मिला है। इस आयोजन में देश भर से प्रमुख शिक्षाविद्, उद्योग जगत के पेशेवर,शोधकर्ता एवं छात्र भाग लेंगे। यह सम्मेलन इंटर नेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) तथा सेंसर-एकीकृत प्रणालियों में नवीनतम शोध प्रस्तुत करने का प्रमुख मंच होगा जोकि सतत भविष्य की दिशा निर्धारित कर रही हैं।
भारत के सबसे बड़े औद्योगिक कॉरिडोर में से एक फरीदाबाद में ऑटोमोटिव, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी एवं विनिर्माण क्षेत्रों की मजबूत उपस्थिति है। इस पृष्ठभूमि में यह सम्मेलन शिक्षण और उद्योग के बीच सार्थक संवाद का अवसर प्रदान करेगा। इसमें आईओटी की अपार संभावनाओं की खोज के साथ-साथ स्केलेबिलिटी, साइबर सिक्योरिटी एवं अफोर्डेबिलिटी जैसी महत्वपूर्ण चुनौतियों पर भी गहन विचार-विमर्श होगा। प्रो. प्रदीप डिमरी, मानद सचिव, आई.ई.आई.  फरीदाबाद सेंटर ने बताया कि सम्मेलन की थीम राष्ट्रीय प्रमुख योजनाओं – डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत तथा स्मार्ट सिटी मिशन – के साथ पूर्णतः जुड़ी हुई है, जिससे तकनीकी आत्मनिर्भरता एवं औद्योगिक आधुनिकीकरण को बल मिलेगा। आयोजन में तकनीकी शोध-पत्र प्रस्तुति, पैनल चर्चा तथा प्रायोगिक कार्यशालाएं होंगी जो युवा इंजीनियरों को प्रेरित करेंगी। कुल 65 शोध-पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे तथा छात्रों के नवाचारी प्रोजेक्ट्स का भी प्रदर्शन होगा।
प्रो. मुनीश वशिष्ठ, आयोजन सचिव ने अवगत कराया कि सम्मेलन में प्रमुख उप-विषयों स्मार्ट सिटी, इंडस्ट्री समाधान, हेल्थकेयर, कृषि अनुप्रयोग, सिक्योरिटी फ्रेमवर्क, ऊर्जा-कुशल डिजाइन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में आईओटी को लेकर गहन विमर्श होगा। 

इंजी. जे.पी. मल्होत्रा, कार्यकारी सदस्य, आई.ई.आई.  फरीदाबाद सेंटर ने सेंटर की नियमित गतिविधियों की जानकारी दी। विश्वविद्यालय परिसर से संचालित यह सेंटर प्रतिवर्ष इंजीनियर्स डे, विश्व पर्यावरण दिवस, विश्व जल दिवस तथा विश्व मानक दिवस जैसे अवसरों पर सामाजिक महत्व के मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता है। उन्होंने वर्तमान तकनीकी युग में सम्मेलन की थीम की प्रासंगिकता पर बल दिया।

Related posts

DHBVN ने डिजिटल माध्यम से ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है-पीसी मीणा

Ajit Sinha

फरीदाबाद ; पलवली हत्याकांड में नीमका जेल में बंद 27 में से एक बुजुर्ग आरोपी नंद किशोर की आज ईलाज के दौरान हुई मौत,परिजन साजिश के तहत हत्या हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद ; जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अनमोल जैन ने गोल्ड मैडल जीता।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x