अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: पंचकूला पुलिस की सतर्कता ने एक बड़ी आपराधिक वारदात को होने से पहले ही रोक दिया। क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम ने तीन ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो न केवल वारदातों की कड़ी को अंजाम दे रहे थे, बल्कि एक युवक की हत्या की योजना भी बना चुके थे। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने पत्रकारों को जानकारी देते बताया कि गत 19 नवंबर की सुबह करीब 6 बजे हमें सूचना मिली थी कि चार युवकों ने रामगढ़ पुल के नीचे गन प्वाइंट पर एक टैक्सी चालक टाटा नैक्सन कार लूट ली। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की सभी टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं। ड्राइवर से पूछताछ की गई और वहां पुलिस को पहली बड़ी कड़ी मिली। पता चला कि कार इनड्राइव ऐप से बुक की गई थी। जांच में पता चला कि जिस मोबाइल से बुकिंग की गई थी, वह गत 18 नवंबर की रात चंडीगढ़ में स्नैच किया गया था। यानी कि आरोपी पूरी तैयारी के साथ निकले थे पहले मोबाइल छीना, फिर उसी से ऐप चलाकर टैक्सी बुक की और कार लूटी।
साइबर सेल की मदद से आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर केवल 10 घंटे के भीतर आरोपियों का पता लगा लिया। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज व क्राइम ब्रांच सैक्टर-26 इंचार्ज इंस्पेक्टर दलीप सिंह की अगुवाई मे टीम ने पौंटा साहिब में दबिश देकर दो आरोपियों रोहित धीमन और बिट्टू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच सूचना मिली कि गैंग से जुड़े दो अन्य आरोपी खिजराबाद, यमुनानगर क्षेत्र में लूटी गई गाड़ी समेत छुपे हुए हैं। क्राइम ब्रांच ने वहां छापा मारा और तीसरे आरोपी सतबीर को गिरफ्तार कर लिया। उसी के कब्जे से लूटी गई टाटा नैक्सन कार, दो देसी कट्टे और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए। तीनों के खिलाफ चंडीमंदिर थाना में लूट व स्नेचिंग का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर विजय द्वारा की जा रही है। डीसीपी क्राइम ने आगे बताया कि सतबीर पौंटा साहिब में हत्या के प्रयास के मामले में पहले से ही वांटेड था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पौंटा साहिब के ही एक युवक ऋषभ की हत्या करने का प्लान बना रहे थे। हत्या को अंजाम देने के लिए उन्हें एक ऐसी कार चाहिए थी, जिससे उनकी पहचान न हो सके और इसी वजह से उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया। उनका इरादा लूटी गई गाड़ी में बैठकर हत्या कर फरार होने का था।

डीसीपी क्राइम ने बताया कि तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी सतबीर और रोहित को 6 दिन का पुलिस रिमांड दिया है, ताकि उनसे हथियार सप्लाई, मर्डर प्लानिंग और अन्य सहयोगियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की जा सके। तीसरे आरोपी बिट्टू को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा है।पुलिस टीम चौथे फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है और उम्मीद है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

