अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट ने एक ऐसे महाठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को देश की सबसे बड़ी गुप्तचर एजेंसी ‘रॉ’ का अधिकारी बताता था, तो कभी आर्मी का मेजर बनकर रौब झाड़ता था। यूपी एसटी एफ के सूरजपुर कार्यालय पुलिस की गिरफ्त में खडा सुनीत कुमार पुत्र ब्रज नंदन शाह कोई मामूली जाल साज नहीं है। इसकी करतूतें सुनकर आप दंग रह जाएंगे। यह बहुरुपिया कभी खुद को रॉ का वरिष्ठ अधिकारी बताता था, तो कभी आर्मी का मेजर बनकर रौब झाड़ता था। इसकी शातिर चाल का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अपनी इसी फर्जी पहचान के दम पर इसने एक महिला जज से शादी भी कर ली। जानकारी के मुताबिक, इसकी पत्नी वर्तमान में बिहार के छपरा में तैनात हैं।

एसटीएफ के खुलासे में एक बड़ी आर्थिक साजिश भी सामने आई है। यह आरोपित एक फर्जी कंपनी बना कर, उसमें करोड़ों के फर्जी ट्रांजैक्शन दिखा रहा था। मकसद था—कंपनी की वैल्यू बढ़ाकर उसे शेयर बाजार में उतारना और फिर आम जनता से करोड़ों रुपये ठगना। एसटीएफ ने मौके से कंपनी के दस्तावेज और भारी मात्रा में फर्जी चेक बुक, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और कई सरकारी विभागों के जाली आईडी कार्ड्स बरामद किए हैं। और अब इस मामले का सबसे संवेदनशील पहलू… गिरफ्तारी के बाद जब इसके निजी टैब की जांच की गई, तो सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए। इसके पास से ‘दिल्ली ब्लास्ट’ से जुड़े वीडियो बरामद हुए हैं। एक ठग के पास ब्लास्ट के वीडियो क्यों? क्या इसका मकसद सिर्फ ठगी था या यह किसी बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा है? फिलहाल, यूपी एसटीएफ के साथ-साथ देश की विभिन्न एजेंसियां इससे कड़ाई से पूछताछ कर रही हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

