अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए,फरीदाबाद के मीडिया विभाग ने बीएजेएमसी तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए रेडियो प्रसारण की वास्तविक दुनिया से परिचित कराने हेतु रेडियो महारानी 90.8 FM में एक ज्ञानवर्धक शैक्षिक भ्रमण का सफलतापूर्वक आयोजन किया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.तरुणा नरूला की देखरेख में इस दौरे के अंतर्गत छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक स्टूडियो अनुभव प्राप्त हुआ।एनआईटी फरीदाबाद स्थित रेडियो महारानी 90.8 FM की डायरेक्टर सपना सूरी ने बताया कि इस भ्रमण में छात्रों को स्टूडियो सेटअप, कंसोल ऑपरेशन, माइक्रोफोन हैंडलिंग और ऑडियो एडिटिंग जैसी तकनीकी प्रक्रियाओं को करीब से देखने और समझने का मौका मिला। इस दौरे का सबसे प्रेरणादायक हिस्सा व्यावहारिक सत्र था, जहां छात्रों ने अपनी स्वयं की वॉयस क्लिप रिकॉर्ड की, मॉक रेडियो सेगमेंट प्रस्तुत किए, और आरजे से तत्काल प्रतिक्रिया (फीडबैक) प्राप्त किया, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा।भ्रमण के प्रथम सत्र के अंतर्गत लोकप्रिय आरजे अंजलि, आरजे गौरव, और आरजे गीत ने मीडिया विद्यार्थियों के साथ ज्ञानवर्धक चर्चा की। उन्होंने छात्रों को रेडियो उद्योग के विभिन्न पहलुओं जैसे वॉयस मॉड्यूलेशन, स्क्रिप्टिंग, कंटेंट क्रिएशन और श्रोता जुड़ाव की बारीकियों से अवगत कराया। सीएमटी विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने इस पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रेडियो को वास्तविक अर्थों में समझने के लिए व्यावहारिक अनुभव का विशेष महत्व होता है। कक्षा में ज्ञान मिलता है, लेकिन स्टूडियो का अनुभव आत्मविश्वास और वास्तविक कौशल को सुदृढ़ बनाता है। जिससे वास्तविक मीडिया क्षेत्र में लंबे समय तक प्रभावशाली कार्य करते रहने का आधार बनता है।छात्रों ने इस अनुभव पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि लाइव प्रसारण देखने से उन्हें रेडियो पत्रकारिता के तकनीकी और रचनात्मक दोनों पहलुओं की गहरी समझ मिली है। इस शिक्षाप्रद भ्रमण की कोऑर्डिनेटर डॉ. तरुणा नरूला ने रेडियो महारानी टीम का धन्यवाद व्यक्त किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

