अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद द्वारा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद की प्रशासक को 4 नवंबर को आंदोलन का नोटिस देने के बाद आज प्रशासक ने किसानों को मीटिंग के लिए बुलाया। प्रशासक श्रीमती अनुपमा अंजुली के कार्यालय में किसानों के साथ मीटिंग हुई। जिसमें प्रशासक, संपदा अधिकारी, भूमि अर्जन अधिकारी, कानूनगो, आर्किटेक्ट, पटवारी तथा किसान संघर्ष समिति की तरफ से प्रधान जगबीर सिंह, महासचिव सत्यपाल नरवत, संयोजक लीलू चंदीला एवं संगठन करता अरुण त्यागी सम्मिलित हुए। मीटिंग सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। जिसमें 29.08.2025 को किसानों द्वारा दिए गए ज्ञापन में जो मांगे थी। उसमें से सुप्रीम कोर्ट के बकाया ब्याज की काफी फाइलें निकाल दी गई है और बकाया फाइलों के लिए किसानों से जमीन की अक्श व फर्द मांगी गई है और रॉयल्टी के लिए एक सप्ताह में मुख्यालय पंचकूला बजट की डिमांड भेज दी जाएगी और जिन किसानों ने पैन कार्ड नहीं दिए हैं।

उनके पैन कार्ड मांगे गए हैं। जिन किसानों के रास्ते के लिए लिखा था उनका पत्र मुख्यालय भेज दिया है। खेड़ी कलां के जिन तीन किसान मामचंद, दीपचंद व शिवकुमार को प्लाट देने थे। उनकी जमीन अधिग्रहण गलती से चार कनाल की जगह आठ कनाल दिखाई हुई है। उसे ठीक करने की चिट्ठी लिख दी है और जिन किसानों को पूरी पेमेंट जमा कराने के बाद भी प्लाट का पोजीशन नहीं दिया था उनको जल्दी पोजीशन दे दिया जाएगा तथा लेट पोजीशन देने पर किसानों की पेमेंट का 9% ब्याज दिया जाएगा। प्रशासक ने समिति के पदाधिकारी से कहा कि जिन किसानों ने फाइलें जमा कर रखी हैं उनकी लिस्ट कार्यालय में दे दें। उन सभी को जल्दी क्लीयर कर दिया जाएगा। काफी किसान कार्यालय में आए हुए थे। जो मीटिंग के बाद संतुष्ट नजर आए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

