Athrav – Online News Portal
गुडगाँव चंडीगढ़ हरियाणा

बिजली का बिल भरना होगा, मुफ्त में बिजली नहीं मिलेगी’’ – अनिल विज

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री  अनिल विज ने कहा कि अब पेडों की शाखाओं के टकराने से बिजली के व्यवधान की दिक्कत को दूर किया जाएगा और इस संबंध में व्यापक अभियान चलाकर पेडों की कटाई व छंटाई करवाई जाएगी ताकि तेज-हवाओं और ऊंचे व लंबे पेडों की शाखाओं की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित न हो।  विज ने कहा कि यह अभियान पूरे हरियाणा में चलाया जाएगा और इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाएंगें।  विज ने कहा कि ‘‘बिजली चोरी में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि अब ऊर्जा विभाग अनिल विज के पास आ गया है और बिजली का बिल भरना होगा, मुफ्त में बिजली नहीं मिलेगी’’।

विज आज यहां चंडीगढ़ में यूटी गेस्ट हाउस में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इसके अलावा, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रकार के ओवर लोडेड ट्रांसफार्मरों को बदला जाए और सभी प्रकार की ओवर लोडेड कंडक्टरों का भी अपग्रेडेशन किया जाए। इस पर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इस संबंध में कार्य किया जा रहा है और शेष बचे हुए स्थानों पर यह कार्य जल्द पूरा कर दिया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर उन्होंने कहा कि हालांकि हमारी बिजली कंपनियों ने लाइन लोसिज में कमी की है परंतु अभी हमें इस लाईन लोजिस को ओर कम करना है ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाई जा सकें। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ट्रांसफार्मर के लिए एक अलग से बैंक भी बनाकर रखें ताकि खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदला जा सकें। उन्होंने कहा कि मेंनटेंस टीम में पर्याप्त संख्या में स्टाफ की तैनाती होनी चाहिए क्योंकि स्टाफ की कमी के चलते समय पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होने में बाधा आती है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मेंटनेंस स्टाफ के पास पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण होने चाहिए ताकि बिजली आपूर्ति को ठीक करते समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो सकें। उन्होंने कहा कि कोई भी मेंटनेंस टीम का स्टाफ बिना सुरक्षा उपकरणों के खंभों में नहीं चढना चाहिए। वहीं, दूसरी ओर विज ने शिकायत केन्द्र को पुख्ता रूप से संचालित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि राज्य के सभी कॉल सेंटर सुचारू रूप से संचालित होने चाहिए। इसके अलावा, इस संबंध में सभी बिजली के कार्यालयों में लोगों की सुविधा के लिए एक बोर्ड लगाकर शिकायत केन्द्र के नंबर इत्यादि डिस्पले किए जाने चाहिए। विज ने अधिकारियों से कहा कि हम सभी को मिलकर बिजली विभाग की छवि को निखारना है ताकि शेयर मार्किट में हमारी बिजली कंपनियों की लिस्टिंग की जा सकें। श्री विज ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी बिजली कंपनियां बेहतर प्रदर्शन करें और ऊपरी पायदान पर हों।विज ने अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारी सीजन चल रहा है और आने वाले दिनों में दीपों का त्योहार दीपावली आ रहा है। दीपावली दिन सभी सर्कल के अधिकारी व वरिष्ठ अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि दीपावली के दिन बिजली न जाए क्योंकि दीपावली रोशनी का त्यौहार है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस बार का पीक सीजन बिजली आपूर्ति के लिहाज से बेहतर रहा है और राज्य में लगभग सभी सर्कल में बिजली की आपूर्ति ठीक ठाक रही है। हालांकि कुछ सर्कल में दिक्कतें आई परंतु उन दिक्कतों को समय रहते ठीक करने का पूरा प्रयास किया गया। ऊर्जा मंत्री ने सब स्टेशन/पावर हाउस को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए उपाय के तौर पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगली बरसातों के सीजन से पहले-पहले ऐसे सभी सब स्टेशन/पावर हाउस को ऊपर उठाया जाए, जो नीचे पड़ गए हैं और जिनमें बाढ़ का पानी आ जाता है। इसके अलावा, नए सब स्टेशन/पावर हाउस को ऊपर उठाकर स्थापित किया जाए। बैठक के दौरान म्हारा गांव-जगमग गांव योजना की प्रगति के संबंध में भी ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री को बैठक में बताया गया कि 16 अप्रैल, 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली डिफाल्टर उपभोक्ताओं से 492.57 करोड़ रुपए की रिकवरी की गई है। जिसमें पंचकूला द्वारा 18.64 करोड़, अंबाला में 23.89 करोड, यमुनानगर में 117.05 करोड़, कुरूक्षेत्र में 23.21 करोड, कैथल में 46.21, करनाल में 32.37 करोड़, पानीपत में 73.93 करोड़, सोनीपत में 54.84 करोड़, रोहतक में 57.12 करोड़, झज्जर में 45.31 करोड़ रुपए की रिकवरी की गई है। इसी प्रकार, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 16 अप्रैल, 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक 489.65 करोड़ रुपए की रिकवरी की गई है जिसमें से गुरुग्राम-2 में 22.99 करोड़, गुरुग्राम-1 में 5.81 करोड, फरीदाबाद में 42.49 करोड़, पलवल में 102.24 करोड, नारनौल में 28.77 करोड़, रेवाड़ी में 12.82 करोड़, भिवानी में 50.82 करोड, हिसार में 97.36 करोड़, फतेहाबाद में 41.86 करोड़, सिरसा में 29.14 करोड़, जींद में 55.35 करोड़ रुपए की रिकवरी की गई है। विज ने डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं से रिकवरी वसूलने के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं से गंभीरता के साथ रिकवरी करनी होगी अन्यथा ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन गांवों में लगभग शत-प्रतिशत बिजली की चोरी हो रही है और रिकवरी की राशि बकाया है, वहां के सरपंच से बातचीत की जाए ताकि रिकवरी की वसूली हो सकें। विज ने कहा कि ऐसे गांवों में रिकवरी के संबंध में एक व्यापक अभियान चलाया जाए और जिला के उपायुक्त सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया जाए। विज ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अब नियमित तौर पर रिकवरी की निगरानी उनके द्वारा रखी जाएगी। बैठक के दौरान ‘‘बिजली चोरी की समीक्षा करते हुए  विज ने कहा कि अब ऊर्जा विभाग अनिल विज के पास आ गया है और बिजली का बिल भरना होगा, मुफ्त में बिजली नहीं मिलेगी’’। विज ने बिजली चोरी को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बिजली चोरी के बारे में एक व्यापक योजना तैयार की जाए और बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल लाते हुए कानूनी कार्यवाही की जाए।  विज ने कहा कि बिजली चोरी में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आदतन बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं का डाटा इकट्ठा किया जाए और ऐसे सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। इस बारे में संबंधित अधिकारियों को श्री विज ने एक माह का समय निर्धारित किया हैं।

Related posts

गुरुग्राम ब्रेकिंग: नागरिकों की समस्याओं का तुरंत प्रभाव से हो समाधान : डीसी

Ajit Sinha

गुरूग्राम में हुई तीन राज्यों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक

Ajit Sinha

चंडीगढ़: पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के उत्थान व उज्जवल भविष्य को लेकर हरियाणा पुलिस की सार्थक पहल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x