अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: गांव भुर्जा में लगभग ढेड़ दर्जन बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गाड़ी से टक्कर मार कर निचे गिरा दिया, और हथौड़े, डंडे , सरिया , हॉकी व गोली चला कर कातिलाना हमला करके व अधमरा करके फरार होने वाले दो बदमाशों को सीआईए पलवल की पुलिस टीम ने आज गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम संदीप उर्फ दौलत और रूपेश उर्फ भोला हैं। पुलिस टीम ने अब अन्य फरार आरोपितों की सरगर्मियों से तलाश कर रही है। इस संबंध में थाना गदपुरी पलवल में कानून की संबंधित धाराओं के केस दर्ज है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता लक्ष्मण ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गत 26 अगस्त 2025 की रात करीब 11-12 बजे, आरोपित संदीप उर्फ दौलत और दुर्गेश पुत्र बंटी (निवासी गढ़ी होडल) उनकी गाड़ी में घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगे और बाद में घर के अंदर आकर उनसे और उनके भाई प्रेमचंद से हाथापाई की। तदोपरान्त अगले दिन, गत 27 अगस्त 2025 को जब लक्ष्मण और उनका भाई प्रेमचंद सरकारी अस्पताल से एमएलआर (MLR) कटवा कर अपनी मोटर साइकिल से सामान लेने जा रहे थे और गांव चांदपुर के पास शिव मंदिर के रास्ते पर पहुंचे, तो पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद सामने से भी दो और गाड़ियां आईं।
टक्कर से दोनों भाई गिर गए। तीनों गाड़ियों से 15-16 लड़के उतरे, जिनके हाथों में हथौड़ा, सरिया, पिस्तौल और कुल्हाड़ी थी। लक्ष्मण ने उनमें से पाँच लोगों को पहचाना, जिनमें संदीप उर्फ दौलत, रूपेश उर्फ भोला, चतर सिंह पुत्र हरचंद, भगत पुत्र जिले और अजय पुत्र जिले सिंह शामिल थे। बाकी लोगों के चेहरे ढके हुए थे।उनका कहना है कि लक्ष्मण के अनुसार, इन सभी ने मिलकर दोनों भाइयों को बुरी तरह पीटा। दौलत के हाथ में पिस्टल, चतर के हाथ में हथौड़ा और भोला के हाथ में कुल्हाड़ी थी। भोला ने जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से लक्ष्मण के बड़े भाई प्रेमचंद पर वार किया, जिससे प्रेमचंद के हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आईं। आरोपितों ने उन्हें अधमरा मानकर जान से मारने की धमकी दी और अपनी गाड़ियों में बैठकर भाग गए। इस पर थाना गदपुरी में मुकदमा दर्ज किया गया। उनका कहना है कि दिनांक चार अक्टूबर को टीम ने आरोपित संदीप उर्फ दौलत और रूपेश उर्फ भोला उपरोक्त को गिरफ्तार किया। आरोपित रूपेश उर्फ भोला की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और सफेद रंग की पोलो कार बरामद हुई है। आरोपित संदीप उर्फ दौलत की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा बरामद किया गया है। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। टीम मामले में फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है जो जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments