अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा आईपीएस के निर्देशन में कार्य करते हुए आज बुधवार को पुलिस उपायुक्त यातायात गुरुग्राम डा. राजेश मोहन आईपीएस के द्वारा आमजन को इमरजेंसी के दौरान मदद के लिए गुरुग्राम में लगने वाली Video Based Emergency Call Point का ट्रायल किया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा जेएमडीए की सहायता से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गुरुग्राम में आमजन को किसी भी आपात स्थिति में मदद पहुंचाने के लिए लगभग 70 जगहों पर Video Based Emergency Call Point लगाए जाएगें।
इनको डायल 112 से भी जोड़ा जाएगा और इनका सीधा संबंध पुलिस आयुक्त कार्यालय गुरुग्राम में बने कंट्रोल रूम और संबंधित थाना से संपर्क स्थापित किया जाएगा। जो दिन व रात्री में निरंतर लोगों की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे और दूर नजर से आने के लिए इनके ऊपर बिकन लाइट भी लगाई जाएगी। आपात स्थिति में आमजन किसी भी समय इसमें लगे बटन को दबाकर इससे मदद ले सकता है। बटन दबाने उपरांत जरूरतमंद वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपनी शिकायत कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकता है।
*इनको Two Way Video Communication के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। जिसमें यदि जरूरत मंद की वीडियो कॉल का संपर्क टूट भी जाता है तो स्वयं कंट्रोल रुम द्वारा उसकी मदद करने के लिए उससे दोबारा संपर्क स्थापित किया जाएगा और उसको तुरंत मदद पहुचाई जाएगी। इनको स्थापित करके न केवल गुरुग्राम पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी बल्कि गुरुग्राम शहर को और अधिक सुरक्षित बनाया जा सकेगा। आमजन की सहायता करने के लिए सार्वजनिक घोषणाए भी इनके माध्यम से की जा सकेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments