अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा: महिला सशक्तिकरण के लिए चलाये जा रहे “मिशन शक्ति अभियान-5.0” के अंतर्गत पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108 में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनपद के महिलाओं को उनकी बहादुरी, समाज कल्याण एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिये सम्मानित किया गया।विपरीत परिस्थितियों में साहस, आत्मविश्वास एवं दृढ़ संकल्प का परिचय देकर समाज के लिए प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करने वाली ये वो महिलाएं है जो अपराध के खिलाफ खड़ी होती है,
बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण व स्वावलंबन बनाने के लिए कार्य करती है.तथा पुलिस प्रशासन को समाज में घटित होने वाले अपराध की सूचना देती है ताकि अपराध मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके। ऐसी सभी बालिकाओं, महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया ताकि समाज में जागरूकता का संदेश देकर सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।
ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर डॉ. राजीव नारायण मिश्र बताया गया कि “मिशन शक्ति अभियान-5.0” का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। सम्मानित की गयी सभी बालिकाएं, महिलाएं समाज की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और इनके साहसिक कार्य “मिशन शक्ति अभियान” के उद्देश्यों को और अधिक सशक्त बनाते हैं। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित करते हुए साइबर अपराध, सोशल मीडिया से सही उपयोग, गुड टच, बैड टच के बारे में, यौन अपराधों, घरेलू हिंसा, बाल सुरक्षा व अधिकार आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर से सम्बन्धित पम्पलेट/सुरक्षा कार्ड प्रदान किये जा रहे है जिससे आवश्यकता पड़ने पर तुरंत सहायता प्राप्त की जा सके।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments