Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

रोजगार मेले के दौरान आज 80 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम:मण्डल रोजगार कार्यालय गुरुग्राम द्वारा आज राजकीय महाविद्यालय जाटौली,हेलीमंडी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में पटौदी की विधायक बिमला चैधरी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस रोजगार मेले में 140 प्रार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने कहा कि पढ़े-लिखे युवाओं की बेरोजगारी एक अभिशाप के समान है। उन्होंने कहा कि जिला में बेरोजगार युवाओं की संख्या को देखते हुए और उन्हें रोजगार देने की दिशा में ज्यादा से ज्यादा निजी क्षेत्र की कंपनियों से संपर्क किया जाएगा।



रोजगार मेले के दौरान मंडल रोजगार कार्यालय के अधिकारियों ने वहां उपस्थित सैकड़ों युवकों को जानकारी दी कि निजी क्षेत्र की कंपनियों में साक्षात्कार के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन मुख्य तैयारियों के साथ जाना चाहिए। मंडल रोजगार अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मोर ने बताया कि इस रोजगार मेले में कंपनियों द्वारा 49 युवाओं का मौके पर ही चयन किया गया जबकि 80 युवाओं को शाॅर्टलिस्ट किया गया। आज आयोजित रोजगार मेले में नव भारत फर्टीलाइजर,मैक्स हाॅस्पीटल, विवान जोन, स्पाईस, जी4एस सिक्योरिटी कंपनी, पुखराज हैल्थकेयर, पैसा बाजार,पाॅलिसी बाजार, अमाॅजोन, जोमेटो, नवज्योति ग्लोबल सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, एजी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, इममोरटल टैक्नोलाॅजी प्राइवेट लिमिटेड व मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड सहित कई नामचीन कंपनियांे ने भाग लिया।

Related posts

गुरुग्राम : बीती रात एक शख्स ने अपने गर्ल फ्रेंड के साथ मिल कर एमजी रोड नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों कर दी पिटाई।

Ajit Sinha

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला गुरुग्राम,दो हमलावरों ने कारोबारी को कार्यालय में घुसकर मारी गोली, कारोबारी की हुई मौत, दूसरा घायल-जांच जारी।

Ajit Sinha

पत्नी से मिलने के लिए किया उसके पड़ोसी के 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण, बच्चा सकुशल बरामद ,आरोपित पति पकड़ा गया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!