Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

पार्टी विरोधी गतिविधियों पर शशिबाला तेवतिया सहित 6 लोगों को जननायक जनता  पार्टी से किया निष्कासित

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए 6 लोगों को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है और पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ केसी बांगड़ ने बताया कि इन लोगों ने चुनाव के दौरान पार्टी हित के खिलाफ काम किया जिसके चलते सभी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।



साथ ही सभी को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित भी किया गया है। जेजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किए गए लोगों में शशिबाला तेवतिया, सुरेश वर्मा, बदरुद्दीन, बलदेव अलावलपुर, तुही राम भारद्वाज और गुरपाल माजरा शामिल हैं।

Related posts

प्रदेश में सभी दुकानें सुबह 9 बजे से सायं 7 बजे खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है: अनिल विज 

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: थाना गांव की बुजुर्ग महिला की अपील पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा।

Ajit Sinha

चुनाव प्रचार में सुरक्षा वाहन को छोड़कर 10 से ज्यादा वाहनों के काफिले को चलने की नहीं होगी अनुमति-पंकज अग्रवाल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!