Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली विशेष

5वें भारत गौरव अवार्ड का आयोजन ,30 प्रबुद्ध लोगों को किया सम्मानित

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारत में छुपी हुई प्रतिभाओं में एक नई उर्जा का संचार लाने और देश के विकास में अपना योगदान देने वाले महान और उत्कृष्ट लोगों को सम्मानित करने के लिए 5वें अतुल्य पुरस्कार समारोह भारत गौरव अवार्ड का आयोजन सरदार पटेल मार्ग होटल ताज में किया गया। इस समारोह में कई क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया। भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के महासचिव संदेश यादव ने मौजूद सभी लोगों को अभिनन्दन किया और इस समारोह में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया। इस सम्मान समारोह में जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलसते, राज्यसभा सांसद सत्य नारायण जाटीया बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।



इस पुरस्कार समारोह में पद्मश्री कल्पना सरोज, रियल पैडमैन पद्मश्री ए.मुरुगनंथम, एनसीएमईआई के चेयरमैन जस्टिस एन. के. जैन, प्रशाशनिक में आईएएस श्रीकृष्णनाथ, समाज सेवा के क्षेत्र में सुजन वी अभीराजन,ट्रांसजेंडर नेहा शर्मा, दीपक हाल्दे, एजुकेशन के क्षेत्र में डीपीएस की प्रिंसिपल सविता चड्ढा, डॉ.गणेश तारे, इनोवेशन एंड साइंस के क्षेत्र में नारायण कृष्णा,मनमोहन सिंह,आर्ट एंड कल्चर में आरुशी निशंक व खेल में रेसलर वीरेंदर सिंह और संग्राम सिंह आदि को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान सत्य नारायण जटिया,रतन लाल कटारिया,पूर्व लोकसभा सांसद पी.के.पतसानी,राजकुमार दिवाकर आदि को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मशहूर सिंगर शंकर साहनी, जादूगर हसन कमाल रिज़वी व कई मशहूर लोगों ने अपनी प्रस्तुतितियों और अपनी शिरकत से कार्यक्रम को और खुशनुमा बना दिया। इस मौके पर महासचिव संदेश यादव ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि भारत गौरव अवार्ड का परिवार हर वर्ष बढ़ रहा है, और मेरा सपना हैकि इस अवार्ड को मैं नोबल पुरस्कार के फेरिश्त में शामिल करवाऊं।

Related posts

नई दिल्ली: बारा खाना के दौरान दिल्ली पुलिस म्यूजिकल आर्केस्ट्रा शुरू किया गया-एसएन श्रीवास्तव 

Ajit Sinha

नकली महिला डॉक्टर के इलाज से एक गर्भवती महिला की जान चली गई, 9 सालों के बाद पकड़ी गई आरोपी महिला डॉक्टर।

Ajit Sinha

केजरीवाल सरकार ने पिछले 5 वर्षों में 19545.86 रुपये की 77 प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!