अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चण्डीगढ़. हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि आज सिरसा में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 15 शिकायतें एजेंडे में रखी गई थीं, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि 4 शिकायतों को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। उल्लेखनीय है कि बैठक के दौरान एक गंभीर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विज ने दो अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए, जबकि संबंधित दोषियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश भी किए गए हैं।

ऊर्जा मंत्री बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। कालुआना गांव, सिरसा में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई से संबंधित शिकायत पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री विज ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की है कि 31 पेड़ अतिरिक्त रूप से काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि बैठक के दौरान फरियादी द्वारा लगाए गए 51 पेड़ों की कटाई के आरोपों पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता तथा वन विभाग के डीएफओ को निलंबित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, अवैध कटाई में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश भी दिए गए हैं। सिरसा में बिजली के तारों और मीटरों से संबंधित समस्याओं पर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक मरम्मत और सुधार कार्य शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मनरेगा का नाम बदले जाने को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि कांग्रेस को मनरेगा की योजना से नहीं, बल्कि ‘विकास’ शब्द से आपत्ति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में 60 वर्षों से अधिक शासन किया, लेकिन वास्तविक विकास नहीं कर पाई। उनका आरोप था कि कांग्रेस चाहती है कि लोग गरीब और बेरोजगार बने रहें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह सत्य है कि देश की जीडीपी निरंतर बढ़ रही हैऔर आने वाले समय में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

