
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : हिंदु -रिति रिवाज से हुए सामूहिक विवाह में इस्लाम के अनुसार भी हुआ एक मुस्लिम जोडे का निकाह, खबर फरीदाबाद नहरपार सैक्टर -86 के समीप सांई धाम मंदिर की है जहां आज 25 जोडों का सामूहिक विवाह पूरे हिदु रिति रिवाज के साथ करवाया गया, जिसमें एक मुस्लिम जोडे ने सांई मंदिर में ही निकाह किया, जिन्हें दुआयें देने के लिये जिला उपायुक्त समीरपाल सरो और करनाल से सांसद अश्विनी चौपडा की पत्नी किरण चौपडा पहुंची। सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथियों के आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि जिला उपायुक्त समीरपाल सरो ने कहा कि साईधाम मंदिर प्रतिबर्ष सामूहिक विवाह करवाकर सैंकडों परिवारों को बसाते हैं, जिससे अच्छा पुण्य का कार्य कोई और नहीं हो सकता, वहीं साई धाम के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि उनके यहां सामूहिक विवाह करवाये जाते हैं जिसमें किसी भी धर्म के जोडे भाग ले सकते हैं और अपने धर्म के अनुसार शादी कर सकते हैं।
