Athrav – Online News Portal
Surajkund फरीदाबाद मनोरंजन

34 वें सूरजकुंड अंरराष्टीय हस्तशिल्प मेले की शाम रशिम अग्रवाल ने सुफियाना कलाम से जमाया रंग

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: 34वें अन्तर्राष्टीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में शुक्रवार को मुख्य चौपाल पर दिन में जहां विदेशी मेहमान कलाकारों के साथ हरियाणा पंजाब के कलाकारों ने परपंरा गत कला व नृत्य से धूम मचाई तो वहीं शाम को मशहूर सूफी गायक रशिम अग्रवाल ने पर्यटकों को सुफियाना रंग में रंग कर दिल जीता।



इलाहाबाद से  ताल्लुक रखने वाली गायिका रश्मि अग्रवाल ने अमीर खुसरो के कलाम छाप तिलक सब छीनी रे मोहे नैना मिला से सुरीली शाम का आगाज कर समां बांधते हुए पर्यटकों के सुरों के धागे में बांध दिया। रशमी अग्रवाल ने एक के बाद एक सूफी गीतों से कार्यक्रम को बांधे रखा और जब उन्होंने तूने ऐसी नजर मिलाई की मजा आ गया तो पर्यटक खुद को रोक नहीं पाए और मंच के पास आकर उनका हौसला अफजाई करते हुए तालियां बजाई। रश्मि अग्रवाल ने अग्रवाल ने तू माने या ना माने तथा वो ही खुदा जैसे कलाम से भी माहौल को खुशनुमा बनाया।  

Related posts

फरीदाबाद: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख में एक विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन 

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा में उद्योगपतियों के लिए 27 सेवाएं फास्ट-ट्रैक पर

Ajit Sinha

फरीदाबाद:गड्ढे में गिरी और बुरी तरह से फसी हुई गाय को पुलिस ने लोगों की मदद से निकाला बाहर और बचाई उसकी जान  

Ajit Sinha
//nutchaungong.com/4/2220576
error: Content is protected !!