Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: सिटी बस चलाने के लिए ग्रेटर फ़रीदाबाद व नहरपार क्षेत्रों में रूट व स्टाप का इतिहास में पहली बार सर्वे किया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: मंगलवार को नहरपार क्षेत्रों में लो-फ़्लोर एर कंडिशंड सिटी बस चलाने के लिए ग्रेटर फ़रीदाबाद व नहर पार क्षेत्रों में रूट व स्टाप का इतिहास में पहली बार सर्वे किया गया। यह सर्वे जी॰ एम. सी. बी. एल॰ (गुरुग्राम मेटोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड) व ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन ओफ़ आर॰डबल्यू॰ए॰ ने साथ मिलकर किया।

मंगलवार सुबह जी॰ एम. सी. बी. एल॰ का सात सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल मैनेजर जे॰ पी॰ सिंह की नेतृत्व में फ़रीदाबाद के बल्लभगढ़ बस स्टैंड पहुँचा जिसमें प्रवीण चौधरी, वरुण व आई॰ टी॰ के रूट एक्स्पर्ट शामिल थे और ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन के अरुण भारतीय व विक्रांत गौड़ शामिल हुए। ग्रेटर फ़रीदाबाद में पहली बार इस तरह  के किए गए सर्वे में लगभग छः घंटे का समय लगा।सर्वे के बाद तीन अलग अलग रूट पर बस चलाने के बारे में विचार किया गया । दस मार्च के बाद बस चलाने के लिए नहरपार के पल्ला व तिल्पत क्षेत्रों का भी सर्वे किया जाएगा ।

Related posts

एनसीबी कण्ट्रोल रूम को 9050891508 पर दें गुप्त सूचना, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने नशा न करने की शपथ ली-श्रीकांत जाधव

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने आज एक राशन डिपो में की छापेमारी की कार्रवाई।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी पैट केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल ने की शिरकत।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!