अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: मथुरा पुलिस की इस वक़्त सोशल मीडिया पर बड़ी तारीफ हो रहीं हैं, क्यों न हो पुलिस ने जिस तरीके से मानवीयता का परिचय दिया हैं ऐसे में तारीफ होना लाजमी हैं। दरसअल में एक परिवार ई -रिक्शा पर सवार हो कर मथुरा के रास्ते बिहार जा रहे थे। रास्ते में में ई -रिक्शा की बैटरी खत्म हो गई और परिवार के लोग ई -रिक्शा को धक्का ला रहे थे।
मथुरा पुलिस की सराहनीय और मानवीय मदद.
बिहार जा रहे एक परिवार की ई-रिक्शा की बैटरी ख़त्म हो गई. परिवार ई रिक्शा को धक्का लगा कर जा रहा था. @mathurapolice ने अपनी PCR वैन से खींच कर उसे एक ढाबे तक पहुंचाया. परिवार को खाना खिलाया और बैटरी रिचार्ज करा रवाना किया. @Uppolice 👏👏👏 pic.twitter.com/yLasmrgxzc
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) June 15, 2020
इस दौरान मथुरा पुलिस की एक जिप्सी उनके पास पहुंची और जरा सी पूछताछ की। फिर पुलिस कर्मियों को ई -रिक्शा का धक्का लगाने के कारण का पता चला। इसके बाद पीसीआर में तैनात पुलिस कर्मियों ने ई -रिक्शा में रस्सी बांध कर अपनी गाडी में बांध लिया और तेज रफ़्तार से खींच कर एक ढाबा पर पुलिस कर्मी ले गए और वहां पर पूरे परिवार को खाना खिलाया और उसकी ई -रिक्शा की बैटरी को फूली चार्ज करवाया। इसके बाद उन लोगों को बिहार के लिए रवाना कर दिया।