अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
शराब पीने के दौरान एक भांजे ने अपने सगे मामा के सिर में लकड़ी से चोट मार कर बेहरमी से हत्या कर दी, और मौके से फरार हो गया। यह वारदात थाना मानेसर गुरुग्राम क्षेत्र की है। पुलिस टीम ने जांच के बाद मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम जिले के नागरिक अस्पताल में करवा कर परिजनों को सौप दिया है। मरने वाले व्यक्ति का नाम बद्रीनाथ, उम्र 41 वर्ष है। इस संबंध में एक एफआईआर थाना मानेसर गुरुग्राम में सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर , आरोपित भांजे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है , और उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आज सोमवार को थाना मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना फोर्टिस हॉस्पिटल से मिली कि एक व्यक्ति के सिर में चोट लगने से मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। इस सूचना पाकर थाना मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंची, जहां पर बद्रीनाथ (उम्र 41 वर्ष) निवासी रुपी परवा जिला गोंडा, उत्तर-प्रदेश मृत अवस्था में मिला। पुलिस टीम आगामी कार्रवाई के लिए घटनास्थल गांव नाहरपुर पहुंची और पुलिस की फिंगरप्रिंट, एफएसएल, सीन-ऑफ-क्राईम की टीमों व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को घटनास्थल पर बुलाकर घटनास्थल निरीक्षण कराया तथा उसके बाद शव का निरीक्षण कराने उपरांत शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले किया गया। घटनास्थल पर मौजूद मृतक के भाई ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उसके पास गत 6 जुलाई 2025, रविवार को उसके पास भतीजे का फोन आया कि चाचा बद्रीनाथ (मृतक) जो आरा मशीन पर काम कर रहे है फोन नहीं उठा रहे जब उसने आरा मशीन पर जाकर देखा तो वहां गेट पर कुंडी लगी हुई थी। वह कुंडी खोलकर अंदर गया तो उसके भाई बद्रीनाथ की मोटरसाईकिल खड़ी थी व उसके भाई बद्रीनाथ वही पड़ा था, उसके सिर पर चोट लगी हुई थी। वह ऑटो करके बद्रीनाथ को फोर्टिस हॉस्पिटल ले गया, जहां डॉक्टर ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। उसके भाई बद्रीनाथ के साथ उसका भांजा राहुल उर्फ ननके (उम्र 20 वर्ष) निवासी गांव रकुरा पुर जिला गोंडा, उत्तर-प्रदेश भी काम करता था। उसका भाई बद्रीनाथ शराब पीने का आदि था। उसको पता लगा कि उसके भांजे राहुल व बद्रीनाथ दोनों बैठ कर शराब पी रहे थे व शराब को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और राहुल ने उसके भाई बद्रीनाथ के सिर में लड़की मारकर उसकी हत्या की है। इस शिकायत पर पुलिस थाना मानेसर, गुरुग्राम में सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा अंकित किया गया। थाना मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मुकदमा में हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित राहुल उर्फ ननके को आज सोमवार को मानेसर, गुरुग्राम से काबू करके पुलिस हिरासत में लिया गया।आरोपित से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक बद्रीनाथ आरोपित राहुल उर्फ ननके का सगा मामा था। ये दोनों आरा मशीन पर मजदूरी का काम करते थे। दिनांक 6. 7.2025, रविवार की रात को ये दोनों बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीते समय दोनों के बीच शराब को लेकर आपस में कहासुनी हो गई और राहुल ने वही पड़ी लकड़ी से बद्रीनाथ के सिर में दे मारा और वहां से भाग गया। आरोपित को पुलिस हिरासत में लेकर आरोपित से वारदात से सम्बन्धित गहनता से पूछताछ की जा रही है। मुकदमा का अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments