Athrav – Online News Portal
गुडगाँव वीडियो

जब पुलिस की निकली फ्लैग मार्च तो लोगों ने कर दी सम्मान में फूलों की बरसात, देखिए इस वीडियो में 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: लॉकडाउन के दौरान एसीपी, बिरम सिंह, उद्योग विहार के नेतृत्व में आज गांव डूंडाहेड़ा, सेक्टर -22,गांव मोलाहेड़ा, सेक्टर -23 , अंसल , धर्म कालोनी व पालम विहार में फ्लेग मार्च निकाली गई जहां पर पुलिस के सम्मान में लोगों ने पुलिस के गाड़ियों पर फूल बरसाए.इस दौरन इस फ्लैग मार्च में उद्योग विहार थाने के एसएचओ देवेंद्र सिंह व पालम विहार थाने के एसएचओ राजेंद्र सिंह भी शामिल थे  

एसीपी बिरम सिंह का कहना हैं कि आज के फ्लैग मार्च निकालने का पुलिस का मक़सद यही थाकि आमजनों को लॉकडाउन के नियमों के बारे में बारिकी से अवगत कराना था। उन्होनें जगह -जगह अपने लोगों को माइक से यही कहा कि बिना वजह सड़कों पर न निकले। अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे। क्यूंकि कोरोना महामारी किसी का जानने वाला नहीं हैं किसी को भी अपने चपेट में ले सकता हैं। अगर जरुरत के सामान लेने के लिए बाजार जाना पड़ता हैं तो बिना मास्ट के बिल्कुल न निकले और सामाजिक दूरी जरूर बनाए रखे। 

Related posts

गुरुग्राम : आम आदमी पार्टी ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सेंध लगाने की जुगत शुरू की, सूर्य देव यादव नखरौला

Ajit Sinha

रेरा गुरुग्राम ने आईएसएच रियल्टर पर लगाया 12 लाख रुपये का जुर्माना।

Ajit Sinha

दिल्ली ब्रेकिंग: कांग्रेस पार्टी की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली की सीधा लाइव देखें दिल्ली के रामलीला मैदान से।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!