अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: आईएएस सुप्रिया साहू ने कल शनिवार को अपने ट्विटर हेंडल पर एक शानदार वीडियो शेयर किया हैं, जिसे देख कर आपका दिल खुश हो जाएगा। इस वीडियो में साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा हैं कि एक तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ सड़क पार कर रहा हैं। इस नज़ारे को देख कर इस सड़क से गुजरने वाली तक़रीबन सभी गाड़ियां बिल्कुल थम जाती हैं।
Every family has that one special kid who will have his/her own way 😊♥️ vc- SM pic.twitter.com/fvknjCQaZw
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) July 11, 2020
सड़क पार करने के बाद तेंदुआ का एक बच्चा वापिस बीच सड़क पर लौट आता हैं। जिसे लेने के लिए तेंदुआ फिर से वापिस बीच सड़क पर आ जाता हैं और अपने मुंह में अपने बच्चों को पकड़ कर अपने साथ ले जाना चाहता हैं।वावजूद इसके वह बीच सड़क पर बैठ जाता हैं। तब तक बीच सड़क पर गाड़ियां रुकी हुई होती हैं. इस अदभुत नज़ारे को अपने -अपने गाड़ियों में बैठे सभी लोगों ने अपने आंखों से देखा। इस वीडियो के अब तक 980 व्यूज हो चुके हैं। आईएएस सुप्रिया साहू ने अपने कैप्शन में लिखा हैं कि “हर परिवार के पास एक विशेष बच्चा होता है, जिसका अपना तरीका होता है” तेंदुआ बेशक इंसानों व जानवरों का पेट भरने के लिए शिकार करता हो पर अपने बच्चों को बहुत प्यार करता हैं।