Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

“सच्चा मित्र वही जो समय पर काम आए” इस वायरल वीडियो जरूर देखें, एक डूबते हुए कुत्ते को उसका साथी कैसे बचाता हैं।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:आईएफएस अधिकारी सुधा रमण ने एक वीडियो को अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया हैं जो मात्र 30 सेकंड का हैं। इस वायरल वीडियो में देखा गया हैं कि एक ब्लैक रंग कुत्ता पानी में कूद कर डंडे को मुंह में पकड़ कर लेता हैं और वापिस लौटते वक़्त पानी के बहाव में उसका  कदम लड़ खड़ा जाता हैं और पानी के बहाव में बह जाता हैं और निचे की तरफ जाने लगता हैं। इस नज़ारे को दूसरा दोस्त कुत्ता देख लेता हैं और पानी में बह रहे अपने दोस्त ब्लैक कुत्ते को बचा लेता हैं। इस वीडियो को आप एक बार जरूर देखें। आईएफएस अधिकारी सुधा रमण ने अपने कैप्शन में लिखा हैं  


“सच्चा मित्र वही जो समय पर काम आए”  “WA के माध्यम से एक दोस्त द्वारा साझा की गई”  इस वीडियो को 8 अक्टूबर-2020 को अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया हैं ये वीडियो को अब तक 26 से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं और हजारों लोग रिट्वीट व कमेंट कर चुके हैं। 

Related posts

पुल प्रह्लादपुर स्थित एमसीडी स्कूल का औचक निरीक्षण कर भाजपा के 15 सालों के कुकर्मों को किया एक्सपोज़-आतिशी

Ajit Sinha

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड की व्रती महिलाएं “खरना पूजा” के बाद बोली, “छठी मइया” उन्हें बहुत कुछ दे चुकी है,वह लोग बहुत खुश है -वीडियो देखें।

Ajit Sinha

अंतरराज्यीय – ईरानी – गिरोह’ का भंडाफोड़: सीबीआई अधिकारी बनकर ज्वैलर्स से 300 ग्राम सोना लेकर हुए थे रफूचक्कर, 5 अरेस्ट ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!