अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:भूपानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर फरीदाबाद में आज लगभग दोपहर सवा दो बजे में एक खाने-पीने की बंद दुकान में बिजली की शार्ट शर्किट के कारण भयंकर आग लग गई। आग इतना जबरदस्त था कि देखते ही देखते पूरा का पूरा दुकान जल कर खाक हो गया। इस आग में लाखों के नुक्सान होने की खबर हैं। लगी आग को आप स्वंय इस खबर में प्रकाशित वीडियो देख सकते हैं।
पुलिस के मुताबिक ग्रेटर फरीदाबाद के एसआरएस रॉयल हिल्स के समीप ढाबा टाइप का एकहोटल हैं,जोकि बिल्कुल बंद था उसमें आज दोपहर लगभग सवा दो बजे अचानक भयंकर आग लग गई। धु-धु जलती हुई आग को देख कर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान दमकल की गाड़ियों को इस घटना की सूचना दी गई और कुछ ही मिनटों दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और मात्र कुछ ही घंटों के बाद लगी हुई आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया। सवाल के जवाब पुलिस का कहना हैं कीं शुरूआती जांच में लगता हैं कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी हैं। इस आग में दुकान में रखे हुए सारा सामान जलकर खाक हो गया।