Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ हरियाणा

ब्रिटेन के विश्वविद्यालय हरियाणा में खोलेंगे कैंपस — युवाओं को मिलेंगे नए अवसर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मंगलवार को उनके निवास स्थान पर ब्रिटिश दूतावास की डिप्टी हाई कमीश्नर  अलबा स्मेरिग्लियो ने भेंट की। इस दौरान ब्रिटेन के शीर्ष विश्वविद्यालयों द्वारा हरियाणा में कैंपस खोलने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। इससे प्रदेश के युवाओं के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा, उच्च कौशल और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत आत्म निर्भरता की ओर बढ़ रहा है और वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। इस यात्रा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हरियाणा सरकार इस लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस हरियाणा में स्थापित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों का हरियाणा में आना अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक पहचान को एक नई दिशा देगा।इस अवसर पर सुश्री अलबा स्मेरिग्लियो ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा की जा रही पहलों की सराहना की और भविष्य में विभिन्न परियोजनाओं पर मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।बैठक में ब्रिटेन में स्किल्ड लेबर की मांग और हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार और करियर की संभावनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इस दिशा में दोनों पक्षों ने समन्वय बढ़ाने और युवाओं के प्रशिक्षण एवं चयन हेतु संयुक्त पहल करने पर सहमति जताई।इसके अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर, एविएशन, कृषि और रक्षा उपकरण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने इन क्षेत्रों में हरियाणा की नीतियों, औद्योगिक सुविधाओं और उत्कृष्ट निवेश वातावरण के बारे में अवगत कराया तथा ब्रिटिश निवेशकों को राज्य में निवेश हेतु आमंत्रित किया।इस बैठक का आयोजन हरियाणा विदेश सहयोग विभाग द्वारा किया गया और दोनों देशों के बीच सहयोग को और सशक्त करने पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

Related posts

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने पंजाबी फिल्म ‘शूटर’ के प्रदर्शन पर  अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

Ajit Sinha

जाट आरक्षण आंदोलन: धरने पर किशोर ने लहराई राइफल, मचा हड़कंप

Ajit Sinha

सीएम मनोहर ने राज्यसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा के सांसद कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा को बधाई दी।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x