Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद जिले में आज 50 नए केसों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 665 तक पहुंच गई हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमित के मामले थमने का बिल्कुल नाम नहीं ले रहा हैं। आज 50 नए केसों के साथ अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 665 हो गई हैं। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ना यह जाहिर करता हैं कि अब भी काफी लोग इस बिमारी के प्रति बेहद लापरवाह हैं। यदि गंभीर होते तो इतना ज्यादा मरीजों की संख्या नहीं बढ़ती। आज जिला प्रशासन ने जो कोरोना संक्रमित के आंकड़े पेश किए हैं वह 665 हैं जोकि कल के मुकाबले 50 केस ज्यादा हैं। 
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 13401यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 4975लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 8415लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 12736 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 14171 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 12931 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 575 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 665 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 226 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 189 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 239 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

Related posts

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की पदयात्रा को लेकर फरीदाबाद – दिल्ली रोड नेशनल हाइवे-2 23 और 24 दिसंबर को रहेगी बंद।

Ajit Sinha

पत्नी छोटी बातों को लेकर हमेशा झगड़ा करती रहती थी, संडे के दिन झगड़ा ज्यादा बढ़ गया और उसकी हत्या कर दी-अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद के सरकारी स्कूल के छात्रों को सौगात: छठी से दसवीं तक के छात्र फोन कॉल पर पाएंगे सवालों का जवाब

Ajit Sinha
error: Content is protected !!