Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य हरियाणा

जब तक कोरोना नहीं होगा खत्म, डट कर खड़े रहेंगे हम: सिविल सर्जन 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल:सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप सिंह ने बताया कि जिले में भले की कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। परन्तु स्वास्थ्य विभाग पलवल के हौसले कमजोर नहीं पड़ रहे हैं। मरीजों की बढती संख्या के साथ-साथ इस बीमारी से लडऩे के लिए स्वास्थ्य विभाग का हर अधिकारी व कर्मचारी अपनी दोगुनी शक्ति के साथ कार्य कर रहा है। सिविल सर्जन ने बताया की स्वास्थ्य विभाग पलवल मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए पूरी तरह से सजग व तैयार है। सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए अब आइसोलेशन वार्ड व सैंपलिंग वार्ड बिल्कुल अलग कर दिए गए हैं। अब अपने सैंपल देने आने वाले व्यक्तियों को खड़े नहीं रहना पड़ेगा। दिन प्रतिदिन बढती हुई गर्मी को ध्यान में रखते हुए अब आइसोलेशन वार्ड में व आइसोलेशन के बाहर टेंट की व्यवस्था करवाई गई है तथा टेंट में पंखों की व्यवस्था भी की गई है, जिसका निरिक्षण स्वयं सिविल सर्जन ने किया।

शनिवार को पूरे आइसोलेशन वार्ड  में सैनेटाइजेशन व फोगिंग करवाई गई, जिससे किसी भी प्रकार के अन्य संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
सैंपलिंग के कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न हो इसके लिए सिविल सर्जन द्वारा एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों एवं उनके आस-पास के पड़ोसियों की साइक्लोजिस्ट द्वारा समय-समय पर काउन्सलिंग करवाई जा रही है ताकि उनका मनोबल कमजोर न पड़े। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय-समय पर उचित एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। डा. ब्रह्मदीप ने बताया की स्वास्थ्य विभाग बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, इसके साथ-साथ उन्होंने कहा की इसमें आम जन का भी सहयोग होना अनिवार्य है, ताकि वे सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें और अपने आस-पड़ोस में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की सूचना समय पर स्वास्थ्य विभाग अथवा जिला प्रशाशन को दें।  

Related posts

फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने एक अवैध रूप से बनाए गए एक हॉल को अर्थमूभर मशीन से तोडा

Ajit Sinha

अमेरिका स्थित यूएसइंडिया फाउंडेशन द्वारा हरियाणा को 176 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 5 वेंटिलेटर दान में दिया हैं -अनिल विज

Ajit Sinha

हरियाणा एसटीएफ का गैंगस्टरों पर खास निशाना, 47 मोस्ट वांटेड अरेस्ट, अन्य संगीन अपराध में 180 बदमाश अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!