अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
दरभंगा: हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर लगातार कई दिनों से अलीनगर विधानसभा सीट से देश की मशहूर भजन गायिका व बीजेपी की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर को जिताने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। और अपने उम्मीदवार को मैथली ठाकुर मजबूती की ओर ले जा रहे है, यह चर्चा आमजनों के बीच चल रही है। इस दौरान उनके साथ फीवा के प्रधान आकाश गुप्ता , उमा शंकर गर्ग , विजय बैंसला सहित कई लोग मौजूद हैं। यह सभी के सभी लोग बीजेपी से जुड़े और केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के टीम के लोग है, जो अपने सूझ -बुझ और कड़ी मेहनत से अपने उम्मीदवार को जिताने ताकत रख ते हैं। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर बीजेपी के तीन बार के सांसद हैं मोदी सरकार में तीन बार के मंत्री हैं।
इससे पहले वह हरियाणा में बंसी लाल सरकार में मंत्री रहे हैं , बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं,और विधायक भी रहे हैं। इनकी जमीनी स्तर पर चुनाव लड़ने लड़ाने का काफी ज्यादा अनुभव है। बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उनकी बिहार के अलीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार मैथली ठाकुर को अपने सूझ-बुझ और मेहनत से जिताने की जिम्मेदारी सौपी हैं। और वह अपनी टीम के साथ बिहार के अलीपुर विधानसभा क्षेत्र में जुटे है। बताया गया है कि केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी के हर उस नेता के पास खुद चल कर जा रहे है, और उन्हें बिना मनाए हुए नहीं लौटते है,चाहे वक़्त जितनी भी लग जाए। इसकी वह बिल्कुल परवाह नहीं कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों के नाराज पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों सहित क्षेत्र के दिग्गज नेताओं से मिल और उन्हें मना कर अपने उम्मीदवार सुश्री मैथिली ठाकुर को मजबूत स्थिति में लाने की चर्चा अब जोर शोर से शुरू हो गई है। हालांकि हार जीत फैसला नतीजा आने के बाद ही होगा पर हर पार्टी के नेतागण अपने -अपने उम्मीदवारों को जिताने की कोशिश में लगे हैं, जदयू के नाराज पूर्व विधायक व एमएलसी को मना कर बीजेपी में शामिल किया। और बीजेपी उम्मीदवार सुश्री मैथिली ठाकुर को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए राजी किया।

