अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस ने विभिन्न राज्यों में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान 26 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की मौत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश गुप्ता को जिम्मेदार बताया है। इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए पार्टी प्रवक्ता और सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेट फ़ॉर्म्स की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जिस तरह से एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया करवाई जा रही है,उससे पिछले 20 दिनों में 26बीएलओ की मौत हो चुकी है। इन मौतों को दिनदहाड़े हत्या बताते हुए उन्होंने कहा कि देश आज इस पर जवाब मांग रहा है।श्रीनेत ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीएलओ विपिन यादव द्वारा आत्महत्या किए जाने का उल्लेख करते हुए बताया कि उनके परिवार के अनुसार, विपिन यादव पर वोटर लिस्ट से ओबीसी वोटरों के नाम काटने का दबाव बनाया जा रहा था। श्रीनेत ने तीखे शब्दों में पूछा कि एसआईआर इतनी हड़बड़ी में क्यों कारवाई जा रही है।
चुनावों में बड़े पैमाने पर हो रही धांधली पर बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि एक राज्य में 20 साल तक सरकार चलाने के बाद वहां चुनाव में 93 प्रतिशत का स्ट्राइक रेट आना संभव ही नहीं है। देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि एसआईआर के जरिए वोट चोरी की जा रही है। उन्होंने महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले सामने आई धांधली का भी उल्लेख किया और बताया कि वहां दो कोचिंग सेंटरों में 600 लोग पंजीकृत हैं, जबकि वास्तव में वहां कोई नहीं रहता; इसके अलावा 3,500 से अधिक लोगों के पते गायब पाए गए हैं। मुंबई में 11 लाख डुप्लीकेट मतदाता होने की बात सामने आ रही है। श्रीनेत ने यह भी कहा कि एक तरफ जहां चीन लगातार भारत के अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बता रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल आंखें मूंदकर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में 26 बीएलओ की मौत, वोट चोरी, बेरोजगारी, महंगाई, मोदी के अमेरिका के सामने नत-मस्तक होने और चीन की हरकतों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है।

मेनस्ट्रीम मीडिया इन मुद्दों पर मोदी सरकार से सवाल नहीं पूछता है तो लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताते हैं। इसलिए भाजपा सरकार की विफलताओं से देश का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा नेता ‘एक्स’ पर कुछ अकाउंट्स के लोकेशन जैसे फालतू के मुद्दे उठाकर देश को जरूरी सवालों से ध्यान भटकाना चाहते हैं। श्रीनेत ने एक्स के आधिकारिक बयान का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि अकाउंट की लोकेशन हाल की यात्रा या अस्थायी रीलोकेशन से प्रभावित हो सकती है और डेटा सटीक नहीं हो सकता है। उन्होंने एक्स की प्रोडक्ट हेड निकिता बेयर के ट्वीट का भी जिक्र किया, जिसमें इसे एक गड़बड़ी बताया गया है। श्रीनेत ने पलटवार करते हुए पूछा कि अगर लोकेशन मायने रखती है, तो भाजपा के कई आधिकारिक अकाउंट और अडानी ग्रुप सहित तमाम समर्थकों के अकाउंट विदेशों से क्यों चल रहे हैं।श्रीनेत ने कहा कि देश को खतरा तो भाजपा से है, क्योंकि यह देश के युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है और लोगों का वोट का अधिकार छीन रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

