अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
हिसार,हरियाणा: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “एक वर्ष में सरकार की नाकामियों की सूची इतनी लंबी है कि जश्न मनाने की बजाय उसे आत्ममंथन करना चाहिए।”हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का किसान आज मंडियों में दर-दर भटकने को मजबूर है, क्योंकि सरकारी एजेंसियां धान की खरीद से नमी और काले दाने का बहाना बनाकर इनकार कर रही हैं। उन्होंने बताया कि किसानों की फसल MSP से ₹400-₹500 प्रति क्विंटल तक कम दाम पर बिक रही है,जिससे किसान आर्थिक संकट में हैं। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने चुनावों के दौरान धान का भाव ₹3100 प्रति क्विंटल देने और सभी फसलों को MSP पर खरीदने का वादा किया था, लेकिन आज हकीकत इसके उलट है। सरकार न तो किसानों को MSP दे पा रही है, न खाद, न समय पर मुआवज़ा।”

हुड्डा ने मंडियों के अपने दौरे का ज़िक्र करते हुए कहा कि मंडियों में अव्यवस्था,खुली लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है। किसानों को गेट पास, जगह और भुगतान को लेकर भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल और इस साल की भारी बरसात से फसलों को हुए नुकसान का अब तक कोई मुआवज़ा नहीं दिया गया है।नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अपराध तेजी से बढ़ रहा है और अपराधी बेलगाम हैं, जबकि जिस पुलिस बल पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है,वही अपने आप को असहाय और निराश महसूस कर रहा है। पुलिसकर्मी आत्महत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जो शासन-प्रशासन की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।हुड्डा ने कहा की ऐसी स्थिति में जब किसान, युवा, कर्मचारी, व्यापारी सभी परेशान हैं, और बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है, तब बीजेपी सरकार का जश्न मनाना जनता के साथ एक मज़ाक है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का दावा भी पूरी तरह खोखला साबित हुआ है — न केंद्र से कोई बड़ी परियोजना आई, न प्रदेश सरकार कोई बड़ा विकास कार्य ला पाई। पत्रकारों से बातचीत से पहले हुड्डा आज हिसार स्थित स्व. श्री जसवंत सिंह जी के निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी धर्मपत्नी एवं बहन स्व. श्रीमती सुशीला देवी जी के निधन पर श्रद्धांजलि दी और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।इसके बाद हुड्डा ने एक महत्वपूर्ण जॉइनिंग कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान आल इंडिया सैनी समाज सेवा मंडल के जिला संरक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सैनी ने कांग्रेस में शामिल होकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास जताया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

