अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) विक्रम सिंह ने बताया कि मध्यवर्ती पंचायत चुनाव माह मई जून 2025 रविवार 15 जून 2025 को कराए जाएंगे। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावों हेतु विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा हरियाणा पंचायती राज चुनाव नियम, 1994 की धारा 24 के अंतर्गत प्रपत्र 2 या 3 में नामांकन आमंत्रित करने हेतु अधिसूचना दिनांक 19 मई 2025 को प्रकाशित की जा चुकी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया की ब्लॉक फरीदाबाद के अंतर्गत आने वाले जसाना, मादलपुर, कवरा, फतेहपुर तगा, सिधोला गांव में चुनाव होने है। इसी तरह ब्लॉक बल्लभगढ़ में आने वाले लधियापुर, जकोपुर, जवा, प्रह्लादपुर माज़रा डीग और ब्लॉक तिगांव में कबूलपुर पट्टी परवरिश में उपचुनाव होने है।
चुनाव प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार है:
नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की तिथियां:
दिनांक 24 मई 2025 (शनिवार) से 30 मई 2025 (शुक्रवार) तक (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर), समय: प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक
नामांकन जांच करने की तिथि और समय
31 मई 2025 (शनिवार), सुबह 10 बजे से
नाम वापसी की अंतिम तिथि:
02 जून 2025 (सोमवार), अपराह्न 3:00 बजे तक
मतदान की तिथि (यदि आवश्यक हो):
15 जून 2025 (रविवार)
समय: प्रातः 8:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक
मतगणना एवं परिणाम:
मतदान समाप्ति के तुरंत बाद
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा की अधिसूचना अनुसार सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे चुनाव संबंधी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि मई-जून 2025 के मध्यवर्ती पंचायती राज उप चुनावों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments