Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

परिवार ने एक मिसाल पेश की, डीएलएफ फेज -3 में बेटी के जन्म पर हुआ कुआँ पूजन  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:साइबर सिटी के डीएलएफ फेज 3 में मोहित यादव व माही यादव के घर नन्ही परी पर्श्वी के जन्म पर खुशियां मनाई गई। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर इस परिवार में बेटे के जन्म की तरह सभी रस्मे अदा करते हुए बेटी का कुआँ पूजन किया। जहां तो समाज मे कन्या भ्रूण हत्या जैसी शर्मनाक वारदातें आज भी सुनाई दे जाती है।

लेकिन समाज को एक सन्देश देते हुए इस परिवार ने एक मिसाल पेश की। कन्या के जन्म की खुशी पर बेटी के दादा प्रकाश यादव ने कहा कि आज बेटियां ही देश और माँ बाप का नाम रोशन कर रही हैं। और बेटी ही माँ, बहन, सास, पत्नी जैसी अनेक भूमिकाएं निभा कर जीवन मे अनेक रंग भरती हैं। इस खुशी के मौके पर दादी कर्मवती यादव, पड़दादी राम रति यादव, बुआ मोनीका व अन्तिका, ताऊ कुलदीप यादव, चाचा दीपक व मोनू ने नन्ही कली को स्वस्थ व लम्बी आयु का आशीर्वाद दिया।

Related posts

रथ यात्रा को गुरूग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

Ajit Sinha

10 लाख रूपए लूट के मामले में पांचवा आरोपित हैदराबाद से अरेस्ट।

Ajit Sinha

सीएम मनोहार लाल से एचईआरसी के नवनियुक्त अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा ने की शिष्टाचार भेंट

Ajit Sinha
error: Content is protected !!