Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साए में अवैध जींस की फैक्टरी को चार अर्थमूभर मशीनों की सहायता से किया ध्वस्त। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:जिला प्रशासन ने आज एनजीटी के आदेश पर प्रदूषण फैलाने वाले छोटे -छोटे फैक्ट्रियों को चार अर्थमूभर मशीनों की सहायता धवस्त कर दिया । कई लोगों को चेतवानी देकर जगह तुरंत खाली करने को कहा। जिन उद्योगों को तोडा गया उस उद्योग से निकलने वाले केमिकल युक्त गंदा पानी को नहर में सीधा डाला जा रहा था। जिसका आम लोगों के सेहत पर गलत प्रभाव पड़ रहा था.

ओल्ड फरीदाबाद नहरपार इलाके के मबई गांव में पिछले कई सालों से अवैध रूप से एक जींस बनाने की फैक्टरी चलाया जा रहा था. इस फैक्टरी से केमिकल युक्त पानी निकलता था जिसे वहीँ के एक नहर में डाला जा रहा था जिससे नहर का पानी बिल्कुल काला पड जाता था से आसपास के इलाके में काफी प्रदूषण भी फ़ैल रहा था की वजह से आमजनों के सेहत पर गलत प्रभाव पड़ रहा था। इससे पहले भी इस फैक्टरी वालों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई की थी। वावजूद इसके फैक्टरी मालिक अपना गौरख धंधा चलाए जा रहे थे और एनजीटी के हिदायतों की बार -बार अनदेखी कर रहे थे। 
इस कारण से आज जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया और गलत तरीके से चल रहे जींस की फैक्टरी को बंद कर दिया हैं। यह कार्रवाई जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साए में किया हैं। इस दौरान मौके पर एसडीएम अमित कुमार, प्रदूषण विभाग से कविता ,ओल्ड नगर निगम के तोड़फोड़ विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय ढाका,एसडीओ डी.के सोलंकी, सुशील व कनिष्ठ अभियंता मनीष सहरावत मौजूद थे। जबकि भारी पुलिस के नेतृत्व एसीपी (सराय) मौजी राम कर रहे थे।

Related posts

मानव रचना डेंटल कॉलेज और इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने लॉन्च किया उत्तर भारत का पहला स्पोर्ट्स डेंटिस्ट्री में फैलोशिप प्रोग्राम

Ajit Sinha

फरीदाबाद : बारिश की वजह से पूरा का पूरा शहर हुआ जलमग्न, बिजली की सप्लाई बंद, जल्द चालू करने की कोशिश जारी , एसडीओ धर्मेंद्र

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: 12 मार्च को मतगणना का कार्य प्रातः 8 बजे से होगा शुरू और इसी दिन होंगे परिणाम घोषित: धनपत सिंह

Ajit Sinha
error: Content is protected !!