Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

अपराध शाखा, पालम विहार, गुरुग्राम ने आज 25 हजार के ईनामी एक कुख्यात अपराधी को अरेस्ट किया हैं।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: अपराध शाखा , पालम विहार ने आज हत्या , हत्या की कोशिश, लूटपाट के मामले में 25 हजार के एक ईनामी अपराधी को अरेस्ट किया हैं। पुलिस ने इस अपराधी के पास 1 देशी पिस्तौल 1 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए अपराधी का नाम कर्मजीत उर्फ़ कैंडी निवासी गांव दुल्हेड़ा , जिला झज्जर , उम्र 23 साल हैं।   

पुलिस बताते हैं कि इस अपराधी ने फरवरी 2018 में अपने साथियों के साथ मिलकर कड्डा नाम के व्यक्ति को बादशाहपुर में स्कूटी पर जाते हुए को गोली मारी थी, इसके बाद मार्च -2018 में इसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आनन्द पण्डित व उसकी पत्नी को बादशाहपुर में गोली मारी थी, इसके अतिरिक्त इस कुख्यात अपराधी ने मई 2018 में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चन्द्रभान निवासी पटौदी के ऑफिस से 22 लाख रुपयों की लूट करने की वारदात को अन्जाम दिया था।

इसके बाद इसने मई 2018 में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पलवल में एक औरत को गोली मारी थी। इसके अलावा अक्तूबर- 2020 में इसने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर गाँव बापौली, पानीपत में एक औरत को गोली मारने की वारदात को अन्जाम दिया था। पुलिस की माने तो आज अदालत के सम्मुख पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं। 

Related posts

दिल्ली: लाल किले के प्रांगण से सोने हीरे से जड़ी करोड़ों रुपए का एक कलश अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।

Ajit Sinha

सी विजिल एप से कोई भी नागरिक भेज सकता है शिकायत-डीसी निशांत यादव

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस के एएसआई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मालवीय नगर थाने में था तैनात

Ajit Sinha
error: Content is protected !!