अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
उधार दिए रुपये जबरन वापस लेने के लिए रास्ते से एक व्यक्ति को गाड़ी बिठाया ,और गाड़ी में उसके साथ मारपीट की, से बचने के लिए चलती गाड़ी से खिड़की के शीशे को तोड़ कर निचे सड़क पर गिर गया, और उसकी इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले व्यक्ति का नाम अजय तिवारी, उम्र 38 वर्ष, निवासी अशोक विहार फेज-3 एक्सटेंशन, गुरुग्राम हैं। इस संबंध में थाना बजघेड़ा में हत्या सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है,और इस सनसनीखेज हत्या के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गत 15 अगस्त 2025 को थाना बजघेड़ा, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना मनिपाल अस्पताल से एक व्यक्ति लड़ाई-झगड़े में लगी चोंटों से घायल होकर ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर थाना बजघेड़ा, गुरुग्राम की पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची, जहां पर पुलिस टीम द्वारा पीड़ित की एमएलआर रिपोर्ट प्राप्त की व पीड़ित के ब्यान लेने के लिए डॉक्टर से राय ली डॉक्टर ने पीड़ित को ब्यान देने में असमर्थ बताया।
उनका कहना है कि हॉस्पिटल में उपस्थित घायल/पीड़ित की पत्नी ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि वह अपने पति अजय तिवारी के साथ अशोक विहार फेज-3 एक्सटेंशन, गुरुग्राम में रहतीं है। उसका पति अजय तिवारी M3M कंपनी सैक्टर-113, गुरुग्राम में पैंट्री बॉय के रूप में काम करता है। उसके पति ने दिनाँक 25 अप्रैल 2025 को प्रवीण राणा से 30,000 रुपये उधार लिए थे। उस राशि में से 15,000 रुपये उसके पति ने प्रवीण को वापस दे दिए थे, इसके बावजूद, प्रवीण राणा ने अजय पर शेष राशि के लिए दबाव बनाया और बार-बार धमकी दी। गत 13 अगस्त 2025 की रात को प्रवीण ने अजय को M3M कंपनी के कार्यालय से बुलाकर जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाया और रुपए देने के लिए धमकाया। प्रवीण ने उससे (शिकायतकर्ता/पीड़ित की पत्नी) भी फोन करके पैसे की मांग की और धमकी दी कि यदि पैसे नहीं मिले तो अजय को नुकसान होगा।
उसने डर के कारण प्रवीण के खाते में 1,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। प्रवीण ने अजय को छोड़ने का दावा किया था, लेकिन आधे घंटे बाद M3M कंपनी में कार्यरत मनीष ने इसकी सूचना दी कि उसके पति की हालत गंभीर है और उन्हें मणिपाल हॉस्पिटल ले जाया गया है। अजय की हालत बिगड़ने पर उन्हें सफदर जंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया। प्रवीण राणा और उसके साथियों ने उसके पति अजय को बंधक बनाकर, धमकी देकर और मार पीट करके उसे गंभीर चोटें पहुंचाई है। प्राप्त शिकायत पर थाना बजघेड़ा, गुरुग्राम में सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा अंकित किया गया। उनका कहना है कि गत15 अगस्त 2025 को थाना बजघेड़ा,गुरुग्राम की पुलिस टीम को सूचना मिली कि पीड़ित अजय तिवारी के साथ मारपीट करके मारी गई चोंटों के कारण उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा में हत्या से सम्बन्धित धाराएं ईजाद (जोड़ी) की गई। थाना बजघेड़ा, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपित 1.प्रवीण राणा (उम्र 30 साल) निवासी धर्म कॉलोनी,पालम विहार एक्सटेंशन, गुरुग्राम तथा 2. आर्यन (उम्र 19 साल) निवासी गांव मोई, शामली, उत्तर-प्रदेश को गत 15 अगस्त 2025 को M3M मार्केट, बजघेड़ा, गुरुग्राम से काबू करके गिरफ्तार किया गया। उनका कहना है कि आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ था कि शिकायतकर्ता के पति अजय तिवारी को आरोपित प्रवीण राणा उपरोक्त ने उधार रुपए दिए थे। उधार दिए रूपयों को लेकर मृतक अजय तिवारी व प्रवीण राणा का आपस में विवाद चल रहा था, जिसके चलते आरोपितों ने अजय तिवारी को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए उधार दिए रुपए देने के लिए दबाव बनाने लगे, इसी दौरान अजय आरोपितों के चंगुल से बचने के लिए चलती गाड़ी की खिड़की खोलकर कूद गया और उसके सिर में चोट लगी। अजय के कूदने के बाद आरोपित अजय को वही छोड़कर चले गए। पुलिस टीम द्वारा आरोपितों के कब्जा से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 1 कार भी बरामद की गई है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments