Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

मॉनसून से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर लें संबंधित विभाग, लोगों को नही होनी चाहिए परेशानी: डीसी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: शहर में जलभराव की समस्या के निवारण के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। आमजन को राहत देने के लिए नगर निगम व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा किए गए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए डीसी अजय कुमार ने आज मंगलवार को स्वयं फील्ड में उतरकर जलभराव वाले क्रिटिकल प्वाइंट्स का दौरा किया और जल निकासी से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जल निकासी से जुड़े विभाग नगर निगम गुरुग्राम व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारी भी साथ रहे।

डीसी अजय कुमार ने निरीक्षण दौरे में एंबिएंस मॉल, शंकर चौक, सिकंदरपुर, शिव नादर स्कूल, एआईटी चौक, सेक्टर 52, 56, 46, 47, 57, सुशांत लोक, आर्टेमिस रोड तथा मेफील्ड गार्डन का दौरा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में जिन स्थानों पर पिछले मानसून में ज्यादा जलभराव हुआ था। वहां इस बार मानसून से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा कर लें।डीसी ने एनएचएआई के अधिकारियों को अंडरपास में एंट्री से पहले टेबल टॉप ब्रेकर का निर्माण करने के साथ-साथ यहां अधिक क्षमता वाले वाटर पंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की सीमा में राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे बने सभी कलवर्ट व साथ लगती ड्रेन की सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि बरसात का पानी मुख्य ड्रेन में आसानी से चला जाए। इसके साथ ही एनएचएआई केे अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र में बरसाती पानी निकासी के प्रबंधों में आवश्यकतानुसार सुधार करने की हिदायत दी गई।एनएचएआई के अधिकारियों ने डीसी को बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों द्वारा सरफेस ड्रेन में कूड़ा फेंकने से यहां ड्रेन का अवरूद्ध होना एक बड़ी समस्या है। डीसी ने उपरोक्त समस्या पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि वे एनएचएआई द्वारा बताए गए ऐसे चिन्हित स्थानों पर बड़े कूड़ादान रखवाए व इसके साथ ही स्थानीय लोगों को इस बारे में जागरूक भी करें कि वे कूड़ा उन कूड़ादानों में ही डालें। डीसी ने कहा कि वे जल्द ही नरसिंहपुर, हीरो होंडा चौक का दौरा कर वहां किए जा रहे कार्यों का जायजा लेंगे। इस दौरान यह विषय भी आया कि नगर निगम के विभिन्न सेक्टरों में ड्रेनेज तथा सीवरेज नेटवर्क की उचित सफाई ना होने के चलते बरसात का पानी ओवरफ्लो होकर जलभराव की समस्या उत्पन्न करता है। डीसी अजय कुमार ने इस पर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसे सभी सेक्टरों की पहचान कर जहां निर्धारित समयावधि में पूरे ड्रेनेज तथा सीवरेज नेटवर्क की सफाई करवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण दौरे में जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह ने डीसी को एंबियंस मॉल के सामने उद्योग विहार के साथ लगती हरियाणा पर्यटन विभाग से संबंधित क्षेत्र की जानकारी देते हुए बताया कि यहां कुछ चिन्हित स्थानों पर सी एंड डी वेस्ट की अवैध तरीके से डंपिंग की जा रही है। जिससे इस स्थान पर प्राकर्तिक वाटर बॉडी प्रभावित हुए है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जीएमडीए द्वारा मशीनों के द्वारा इस स्थान पर तालाब क्षेत्र की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। जिससे उद्योग विहार, सूर्या विहार तथा ढूंडाहेड़ा गांव का पानी यहां डाइवर्ट किया जा सकेगा। उन्होंने सिकन्दरपुर में लेग वन की जानकारी देते हुए बताया कि यहां सफाई का काम पूरा हो गया है। इसके अतिरिक्त कुछ स्थानों पर ड्रेनेज के ऊपर ओपन स्पेस है। उसे भी प्राथमिकता के साथ कवर किया जा रहा है। शिव नादर स्कूल के पास किए गए इंतजामों की जानकारी देते हुए विक्रम सिंह ने बताया कि अरावली क्षेत्र में जीएमडीए द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेक डेम बनाए गए हैं। जिससे बरसात के समय शहर की ओर पानी की गति कम हो जाती है, साथ ही इस प्रक्रिया से वाटर लेवल को रिचार्ज करने में भी मदद मिलती है। बंजारा मार्किट के नजदीक जारी ड्रेनेज कार्य के बारे में उन्होंने बताया कि यह कार्य एक हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त चूंकि यह लो लाइन  एरिया है। ऐसे में कुछ चिन्हित सोसायटी में पानी की निकासी के लिए अतिरिक्त पंप की व्यवस्था भी की जा रही है।इस दौरान बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चौकसे,  जीएमडीए के एसई सुधीर रणसीवाल तथा राष्ट्रीय राजमार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

गुड़गांव में ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगे- डॉ सारिका वर्मा

Ajit Sinha

नहर में जबरन नहाने के लिए कहा तो उसकी पानी में ही दो रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा।

Ajit Sinha

गुरुग्राम: भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर-1800-180-2022

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x