Athrav – Online News Portal
खेल फरीदाबाद

भाजपा जिला फरीदाबाद क्रिकेट फ्रेंडशिप कप,पाली में जिला पदाधिकारीओ एवं मंडल अध्यक्षों के साथ खेला गया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फ़रीदाबाद: आज भाजपा जिला फरीदाबाद क्रिकेट फ्रेंडशिप कप,  रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी पाली में जिला पदाधिकारीओ एवं मंडल अध्यक्षों के साथ खेला गया। जिसमें दोनों  ही टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया जो हार जीत से ऊपर है। भाजपा ज़िला एकादश नें मंडल एकादश को रोमांचक मुक़ाबले में हराया। 
रविंद्र फागना क्रिकेट अकैडमी पर आयोजित 20 /20  ओवर के मैच में जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा  की सधी हुई बल्लेबाज़ी जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल के अच्छे प्रदर्शन  में आख़री  गेंद पर चौका लगाकर भाजपा मंडल एकादश  को  149 रन का लक्ष्य प्राप्त कर दो विकेट से मात दी। मंडल एकादश की तरफ़ से ओल्ड मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा व कवींद्र चोधरी  ने उम्दा बल्लेबाज़ी की और टीम को 20  ओवरों में 148 पर पहुँचाकर ज़िला एकादश के सामने 149 का लक्ष्य रखा जिसे ज़िला एकादश ने 8 विकिट पर 152 रन बना कर मैच जीत लिया। ज़िले के टीम में कप्तान गोपाल शर्मा , आर ऑन सिंह , राजन मुथरेजा पंकज रामपाल , पंकज सिंगला, अनिल नागर बिजेंदेर नेहरा ,मूल चन्द मित्तल, मुकेश अग्रवाल , विनोद गुप्ता , लक्ष्य  शर्मा, अमित मिश्रा ,रविंद त्यागी व सचिन गुप्ता ने भाग लिया।

मण्डल एकादस के और से कवींद्र चौधरी, सचिन शर्मा , विरेंदर यादव, ज्ञानेंद्र नागर गजराज कौशिक शमशेर रावत आदि मंडल अध्यक्षों ने भाग लिया ।  मैच में मुख्य अतिथियों के रूप में प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, सोहन पाल छोकर, महामंत्री मूलचंद मित्तल व आर एन सिंह , भाजपा नेता राजकुमार वोरा , झममन सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे । संदीप जोशी व गोपाल शर्मा ने मैच के बाद विजेताओं व उपविजेताओं को ट्रोफ़ी प्रदान की  ।

Related posts

फरीदाबाद :चीनी ब्यापारी ने क्राइम ब्रांच बॉर्डर पर बिना वजह थर्ड डिग्री व पत्नी से बदतमीजी करने का आरोप लगाया, आरोप गलत ।

Ajit Sinha

बदमाशों को ढील देने का नतीजा है सॉफ्टवेयर इंजीनियर पंकज विश्वामित्र पर कातिलाना हमला करना।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:शेर मोहम्मद उर्फ़ सेठी को एक शादी समारोह में गाली देना और उनके साथ मारपीट करना पड़ा महंगा, छह पर केस दर्ज।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!