Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय

यस बैंक के खाताधारकों के लिए राहत भरी खबर: अब किसी भी एटीएम से कर सकेंगे निकासी, देर रात हुआ ऐलान

नई दिल्ली: संकट में फंसे यस बैंक के खाताधारकों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. खबर के अनुसार अब यस बैंक के खाताधारक बैंक के साथ-साथ अन्य बैंकों के एटीएम से भी कैस निकाल सकते हैं. इस बारे में यस बैंक ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है. अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बैंक ने लिखा, ‘अब यस बैंक के खाताधारक अपने डेबिट कार्ड से किसी भी बैंक के एटीएम से निकासी कर सकते हैं’ इस ट्वीट में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और वित्त मंत्रालय को भी टैग किया गया है.

बता दें, 6 मार्च को नकदी के संकट से जूझ रहे यस बैंक पर पाबंदी लगाते हुए RBI ने निकासी की सीमा तय कर दी थी. RBI के इस आदेश के बाद बैंक से ग्राहक 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकते थे. RBI के अनुसार फिलहाल यह रोक 5 मार्च से 3 अप्रैल तक लगी रहेगी. इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक के निदेशक मंडल को भी भंग करते हुए उस पर प्रशासक नियुक्त कर दिया था. RBI ने बैंक के जमाकर्ताओं पर निकासी की सीमा सहित इस बैंक के कारोबार पर कई तरह की पाबंदिया भी लगा दी थी.इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉड्रिंग के आरोपों के चलते यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी की थी.

साथ ही ED कपूर को पूछताछ के लिए भी ले गई थी और फिर उनको गिरफ्तार कर लिया था. वहीं संकट में फंसे यस बैंक को बचाने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने दिलचस्पी दिखाई है. रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को ‘येस बैंक लि. पुनर्गठन योजना, 2020′ के मसौदे में कहा था कि रणनीतिक निवेशक बैंक को येस बैंक में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी लेनी होगी. निवेशक बैंक येस बैंक में अपनी हिस्सेदारी को पूंजी डालने के दिन से तीन साल तक 26 प्रतिशत से नीचे नहीं ला सकता है. मसौदे में कहा गया है कि प्रभावी तारीख से निजी क्षेत्र के इस बैंक की अधिकृत पूंजी 5,000 करोड़ रुपये पर होगी. बैंक के शेयरों की संख्या 2,400 करोड़ रहेगी और इनका अंकित मूल्य दो रुपये प्रति शेयर होगा.

Related posts

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंतर्राज्यीय पुलिस समन्वय बैठक आयोजित , सीमावर्ती इलाकों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

Ajit Sinha

500 एमबीबीएस छात्रों का एडमिशन किया रद्द : सुप्रीम कोर्ट

Ajit Sinha

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज आयोजित प्रेस वार्ता में पीएम मोदी को हाथ जोड़ते हुए क्या कहा- वीडियो सुने।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!