अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली में मॉब लिंचिंग में जान गंवाने वाले हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात कर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को घर में बंद कर रखा है और उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि न्याय को नजरबंद नहीं किया जा सकता है।शुक्रवार सुबह फतेहपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले हरियाणा में एक दलित अधिकारी ने आत्महत्या कर ली थी, तब वे वहां गए थे और आज हरिओम के परिवार से मिलने आए हैं। उन्होंने लगभग आधा घंटा पीड़ित परिवार से बातचीत की और उनका दुःख-दर्द साझा किया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि हरिओम वाल्मीकि के परिवार ने कोई अपराध नहीं किया, बल्कि उनके साथ अन्याय हुआ है, लेकिन ऐसा दिखाया जा रहा है कि ये ही अपराधी हैं। सरकार द्वारा परिवार को अपने घर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है, उन्हें धमकाया जा रहा है, जबकि वे केवल न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित परिवार की एक लड़की का ऑपरेशन होना है, लेकिन सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण वह इलाज नहीं करवा पा रही है।राहुल गांधी ने देश भर में दलितों पर बढ़ते अत्याचारों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूरे देश में हत्या और दुष्कर्म की वारदातें सामने आ रही हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सीधे संबोधित करते हुए मांग की कि पीड़ित परिवार को न्याय व सम्मान दिया जाए और अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो, उन्हें बचाने का प्रयास न किया जाए। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि पीड़ित परिवार ने बताया कि सरकारी अधिकारियों द्वारा उन्हें आज सुबह धमकाया गया और वीडियो पर यह बोलने के लिए कहा गया कि वे राहुल गांधी से नहीं मिलना चाहते। उन्होंने आगे कहा कि उनका परिवार से मिलना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि सबसे जरूरी बात यह है कि परिवार को न्याय मिले। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करेगी।

बाद में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झक झोर दिया है। उनके परिवार की आंखों में दर्द के साथ एक सवाल था कि क्या इस देश में दलित होना अब भी जानलेवा गुनाह है? उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में जुटा है। उन्होंने परिवार को उनसे मिलने से रोकने की कोशिश भी की। यह व्यवस्था की वही विफलता है जो हर बार गुनहगारों की ढाल बनकर पीड़ित को ही कठघरे में खड़ा कर देती है। उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि न्याय को नजरबंद नहीं किया जा सकता। भाजपा सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवार पर दबाव खत्म करे और दोषियों को सख्त सजा दिलाए। उन्होंने यह भी लिखा कि वह हरि ओम वाल्मीकि के परिवार और देश के हर शोषित, वंचित व कमजोर नागरिक के साथ मजबूती से खड़े हैं। यह लड़ाई सिर्फ हरिओम के लिए नहीं, हर उस आवाज के लिए है जो अन्याय के सामने झुकने से इनकार करती है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

