Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

पुलिस ने रिहायशी सेक्टर में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री में छापा मार कर 4 लोगो को किया अरेस्ट, मिलावटी शराब बरामद। 

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
ग्रेटर नोएडा के कोतवाली बी-2 और हापुड़ की बहादुरगढ़ ने एक सूचना पर सिग्मा सेक्टर में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री में छापा मार कर 4 लोगो को गिरफ़्तार किया है। जबकि छापे कि भनक लगते 6 आरोपी फरार हो गए। ये छापेमारी की कार्रवाई  के दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मिलावटी शराब और शराब बनाने के उपकरण व खाली बोतल और रेपर ढक्कन और एक गाड़ी बरामद की है।



ग्रेटर नोएडा के सी 18 सेक्टर सिग्मा 4 के इसी मकान अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही थी, डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद थाना बीटा 2 पुलिस और  हापुड़ पुलिस सेक्टर  सिग्मा 4 में एक मकान में छापेमारी की, तब दीपक, मनीष, कुलदीप, दीपक फैक्ट्री में मौजूद थे। पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 720 पव्वे मिस इंडिया देशी मिश्रित शराब, उसे बनाने के उपकरण, प्लास्टिक की कैन में 4 लीटर कलर, 1 ढक्कन सील करने की मशीन, 2 हज़ार ढक्कन का सील बारकोड फर्जी, 10 किलोग्राम यूरिया व एक स्विफ्ट डिजायर कार रंग सफेद बरामद कि गई है।  

डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश सिंह ने बताया कि इन लोगों के 6 साथी मौके से फरार हो गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। साथ ही पुलिस अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी खंगाल रही है। पुलिस मकान को किराए पर दिलाने वाले और मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई  करने में जुट गई है।साथ ही फरार हुए आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस इन लोगो के खिलाफ गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई कर रही है।

Related posts

एक जौहरी सहित 5 लूटेरों को अरेस्ट कर इनसे एक करोड़ 26 लाख रूपए नगद और 10 लाख गहने पुलिस ने बरामद किए हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: गिरफ्तार 25000 रूपए के इनामी तीनों आरोपितों ने रंजिश के चलते आलोक की हत्या की थी-एसीपी क्राइम

Ajit Sinha

एलएलबी की छात्रा से जबरन दुष्कर्म के आरोप मे पीएफ का असिस्टेंट कमिश्नर अरेस्ट

Ajit Sinha
error: Content is protected !!