Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकिल ने आज सड़क हादसे में मारे गए सिपाही यतेंद्र के परिजनों को 30 लाख रुपए का चेक सौपा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम : पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकिल ने आज सड़क हादसे में मारे गए सिपाही यतेंद्र की पत्नी को 30 लाख रूपए का चेक सौपा। मृतक सिपाही यतेंद्र की तैनाती थाना सेक्टर -56, गुरुग्राम में राइडर नंबर -14 पर था और उसकी बीते 16 सितंबर 2019 को सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई थी। 



पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकिल की माने तो मृतक सिपाही यतेंद्र के परिवार में उसके माता-पिता,पत्नी और उसके तीन बच्चे हैं जिनमें दो लड़कियां व एक लड़का हैं। सिपाही यतेंद्र वर्ष 2017 में बतौर सिपाही भर्ती हुआ था और उसकी गुरुग्राम के सेक्टर -56 थाना क्षेत्र में राइडर नंबर -14 पर तैनात था और उसकी 16 सितंबर को सड़क हादसे में मौत हो गई थी।      

Related posts

हरियाणा की बेटी ने लंदन में आर्ट शो “द इक्लेक्टिक मेलांगे ” का भारत सरकार की तरफ से आयोजन किया।

Ajit Sinha

नई तकनीक और ड्रोन की मदद से बदल रही है जिला में खेती की तस्वीर: डीसी

Ajit Sinha

पड़ोस में किसी को कोरोना संक्रमण हो जाता है और उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाती है: डीसी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!