अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
जहां डिजीटल तकनीक के सहारे लोग तरक्की के नए रास्ते तलाशने में जुटा है, वहीं नोएडा में डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल कर ऑनलाइन देह व्यापार का अड्डा चलाने वाले एक व्यक्ति और चार लड़कियों को हिरासत में लिया है। नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस और गौतम बुद्ध नगर की मानव तस्करी पर नजर रखने वाली टीम ने इस ऑनलाइन देह व्यापार का अड्डा का पर्दाफाश किया है. और इसके सरगना को गिरफ्तार किया है, छुड़ाई गई चार लड़कियों को नारी निकेतन भेजा गया है।
पुलिस की गिरफ्त में खडे सलमान को कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस और एएचटीयू पुलिस क्षेत्र के सारथी होटल, सेक्टर-53 नोएडा के सामने से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की जाने वाली हुंडई एक्सेंट कार 2 मोबाइल फोन व 500 रुपये बरामद हुए है। सलमान के एक साथी की पुलिस को तलाश है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। डीसीपी (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग गौतम बुद्ध नगर में ऑनलाइन देह व्यापार का अड्डा चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर मानव तस्करी निगरानी टीम के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह और थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सेक्टर 52 के पास से आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया है. इसके पास से देह व्यापार में संलिप्त चार लड़कियों का भी पता चला है. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद नारी निकेतन भेज दिया गया है.डीसीपी (महिला सुरक्षा) ने बताया कि गिरफ्तार सलमान ने पूछताछ के दौरान बताया कि इंटरनेट एंव व्हाट्सएप नम्बर के माध्यम से हम, लोगों से बात करते हैं तथा डील होने पर हम लोग गाड़ी के माध्यम से लडकियों को होटल, घर, मकान, कोठी आदि स्थलो पर पहुचाते हैं एवं ग्राहको से मोटी रकम के तौर पर नकद पैसा वसूलते है तथा ग्राहक के हिसाब से यह रकम 5,000 रूपये से लेकर 20,000 रूपये तक वसूली की जाती थी। पुलिस ने बताया आरोपी के पास से मोबाइल फोन और एक लग्जरी कार बरामद हुई है। शुक्ला ने बताया कि छुड़ाई गई चार लड़कियों को नारी निकेतन भेजा जा रहा है।