अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: थाना व अपराध शाखा के संयुक्त टीम ने आज गांव खौङ में दो भाईयों को गोली मार कर हत्या के मामले का मुख्य सरगना व 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश को अरेस्ट किया हैं , ये इनामी बदमाश पटौदी एरिया में शराब के कारोबार में अपना वर्चस्व व गुण्डाराज स्थापित करने के लिए दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया था। इस दोहरे हत्याकांड में इससे पहले 10 आरोपित अरेस्ट हो चुके हैं। ये खुलासा आज डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल ने अपने कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए। इस दौरान उनके साथ एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान भी मौजूद थे।
डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 25 फ़रवरी 2022 को सुबह गाँव खोङ, थाना पटौदी निवासी दो भाईयों परमजीत ठाकरान व सुजीत ठाकरान को मोटरसाईकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने ताबङतोङ फायरिंग करके हत्या कर दी थी। इस सम्बन्ध में थाना पटौदी में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उनका कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा हमलावरों को पकड़ने के लिए थाना व अपराध शाखाओं की आधा दर्जन से भी अधिक टीमों को इस टास्क पर लगाया गया। पुलिस टीमों ने हत्याकांड के लिए रैकी करने व मोटरसाईकिल पर सवार होकर गोलियां मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले *कुल 10 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका था।* जिनके कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ियां, मोटरसाइकिल, हथियार, मोबाईल फोन व डोंगल इत्यादि भी बरामद किए गए थे। इस वारदात में मुख्य सरगना *रोहित की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस द्वारा 50 हजार रुपयों का इनाम भी घोषित किया गया था।
उनका कहना है कि उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा फरुखनगर की टीम ने गुप्त सूचना, तकनीकी अनुसंधान व पुलिस प्रणाली का प्रयोग करते हुए सनसनीखेज वारदात के मुख्य सरगना *रोहित निवासी गाँव खोङ, थाना पटौदी, उम्र 24 वर्ष* को गत रविवार को जयपुर बाईपास, राजस्थान से अरेस्ट कर लिया। उनका कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह पटौदी व आसपास के एरिया में शराब के कारोबार में अपना वर्चस्व व अपना गुण्डाराज स्थापित करना चाहता था। यह चाहता था कि लोग उससे डरें और व्यापारियों व लोगों से रंगदारी/फिरौती इकट्ठा कर सके। उसे अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए मृतक परमजीत व सुजीत व इनके तीसरे भाई अजीत सिंह तीनों भाईयों की एक साथ हत्या करने के लिए अपने साथियों के साथ करीब 15 दिनों तक रेकी की। किन्तु घटना के समय तीनों भाई एक साथ न होने के कारण परमजीत व सुजीत की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी कुख्यात बदमाश गोल्डी बराङ व लॉरेन्स बिसनोई के भाई अनमोल बिश्नोई के सम्पर्क में रहते हुए उनके कहने अनुसार काम करता है तथा उनका मुख्य गुर्गा है। इसने निम्नलिखित वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है-
मुकदमा संख्या – 186 दिनांक 12.04.2022, भारतीय दंड संहिता की धारा 285, 387, 506, 307, 120B IPC व शस्त्र अधिनियम, थाना पटौदी:-* इस मुकदमा में व्यापारी द्वारा *शराब कारोबार में हिस्सेदारी* देने से मना करने पर आरोपी रोहित ने अपने अन्य साथियों से उसके घर पर फायरिंग करवा के जानलेवा हमला किया था। इसके बाद मुकदमा संख्या 191, दिनांक 14.04.2022, भारतीय दंड संहिता की धारा 387, 34 ,थाना पटौदी, गुरुग्राम- इस मुकदमे में इसने पटौदी में मिष्ठान भंडार के मालिक को धमकी देते हुए *50 लाख रुपयों की फिरौती* मांगी थी। उनका कहना हैं कि मुकदमा संख्या 169, दिनांक 30.04.2022, भारतीय दंड संहिता की धारा 387, थाना सेक्टर-5, गुरुग्रामः-* इस मुकदमे में उसने एक व्यापारी को फोन पर धमकी देते हुए उससे *05 करोड़ रुपयों की फिरौती* मांगी थी। इसके अतिरिक्त मुकदमा संख्या 192, दिनांक 29.04.2022, भारतीय दंड संहिता की धारा 307 ,384, 336, 454, 382, 120 बी . व शस्त्र अधिनियम थाना सदर श्रीगंगानगर, राजस्थानः-* इस मुकदमे में आरोपी ने एक व्यापारी पर गोलियां चलवा कर जानलेवा हमला किया था तथा व्यापारी से *02 करोड़ रुपयों की फिरौती* मांगी थी। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी रोहित को अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। तथा गहनता से पूछताछ की जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments