अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: वसंत विहार पुलिस ने चलती कार के अंदर एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप करने की वारदात अंजाम देने के आरोपित को तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, छात्रा का आरोप है कि ये तीन लड़के कार में बिठाकर उसे दिल्ली की सड़कों पर लेकर घूमते रहे। फिर गाजियाबाद ले गए। आरोप है कि उसके साथ रेप व अननैचुरल सेक्स किया। विरोध करने पर पीड़िता से मारपीट की गई। वसंत विहार पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 323/354/342/376D/377/506/363 और 6/8 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।
खबर के मुताबिक, 16 साल की छात्रा परिवार के साथ वसंत विहार क्षेत्र में रहती है। वह दसवीं क्लास में पढ़ाई कर रही है। उसने पुलिस को बयान दिया कि गत 6 जुलाई को वह मोतीबाग स्थित अपनी सहेली के घर गई थी। उसके बाद वह रात को साढ़े 8 बजे वापस अपने की तरफ घर आ रही थी। बसंत गांव के मार्केट में दो लड़कों अमन (बदला हुआ नाम) और श्याम (बदला हुआ नाम) से उसकी मुलाकात हुई। उसके बाद दोनों उसे साथ लेकर घूमने के बहाने से चल दिए। पीड़िता ने पूछा कि कहां जा रहे हो तो लड़कों ने जवाब दिया कि अभी लौट आएंगे। वह पीड़िता को अपने साथ ले गए।
इस बीच नरेश (बदला हुआ नाम) ने अपने जानकार को फोन करके उसे शनि मंदिर के निकट बुलाया। कुछ ही देर में वह लड़का अपनी वैगनआर कार के साथ आया। फिर नाबालिग छात्रा को तीनों लड़के कार में बिठाकर ले गए। कार चला रहे लड़के की बगल वाली सीट पर नरेश बैठा हुआ था। जब कि अनीस उसके साथ पीछे की सीट पर बैठा था। महिपालपुर में एक जगह कार रोकी। जहां पर नरेश और अनीस कार से उतरकर शराब और एक कोल्ड ड्रिंक खरीदकर आए। आरोप है कि उन लड़कों ने कोल्ड ड्रिंक में चुपके से शराब मिला दी। उसके बाद अनीस ने कार में उसके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। छात्रा का आरोप है कि कार को वसंत विहार से महिपालपुर होते ही दिल्ली की सड़कों पर घुमाते रहे। इसके बाद रात में ही वे उसे गाजियाबाद ले गए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments