अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रातभर हुई बारिश के बाद बृहस्पतिवार सुबह भी बारिश जारी रही,जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया. नार्थ दिल्ली के तुगलकाबाद अंडरपास बारिश का पानी से भर गया. वहां लोगों को अंडरपास (Waterlogging In Tughlakabad Underpass) पार करने में काफी परेशानी हो रही है. तुगलकाबाद अंडरपास में इतना पानी भर गया कि लोगों को पार करने के लिए बैगगाड़ी करनी पड़ी. बैलगाड़ी का भी संतुलन बिगड़ा और दर्जनों लोग एक साथ पानी में नीचे गिर गए.