Athrav – Online News Portal
हरियाणा

नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करने वाली पार्टियों को देश की जनता कभी क्षमा नही करेगी: गृहमंत्री अनिल विज 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि देश की संसद द्वारा बनाए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करने वाली पार्टियों को देश की जनता कभी क्षमा नही करेगी। विज ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफगानीस्तान से प्रताडित होकर आने वाले हिन्दु, सिख, जैन, बौद्घ, फॉरसी तथा ईसाइयों सम्प्रदायों के लोगों को भारत सरकार ने नागरिकता एवं अन्य सभी अधिकार प्रदान किए हैं।



उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न भागों में प्रायोजित दंगे करवाए जा रहे हैं, उनकी इस प्रकार की कारगुजारी के लिए देश की जनता उन्हें कभी क्षमा नही करेगी और उनकी जांच भी करवाई जानी चाहिए। गृहमंत्री ने कहा कि वीर सावरकर देश के एक महान स्वतंत्रता सेना रहे हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अंडेमान-निकोबार द्वीप में लम्बा समय जेल की सलाखों के पीछे गुजारा है। उन्होंने कहा कि सावरकर की कुर्बानियों पर राहुल गांधी व उसके परिवार को कटाक्ष करने का कोई अधिकार नही है। इसके लिए देश की जनता उन्हें इस को कभी क्षमा नही करेेगी।

Related posts

पलवल: सहकारिता मंत्री ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक में 15 में से 13 शिकायतों का किया मौके पर समाधान

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से पांच आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त हुए 11 कर्मचारियों को नववर्ष के साथ सेवानिवृत्त होने पर दी बधाई

Ajit Sinha
error: Content is protected !!