Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो

ग्रीन फिल्ड कालोनी समेंटेट सड़क टूटने से लोग हुए नाराज,यूआईसी के चेयरमैन भारत भूषण ने कहा शीघ्र बनवा देंगें, देखें वीडियो।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी में वीरवार शाम को ए ब्लॉक , रोड न. 134 पर लगभग  ढेड़ साल पहले बनी सीमेंटेड सड़क टूट गई। यहां तक यह सिमेंटेट सड़क एक धमाके के साथ जमीन को छोड़ दिया और ऊपर की तरफ उठ गया। इस सड़क को टूटने के बाद आसपास के रहने वाले लोगों में यूआईसी के प्रति भारी रोष । इस मामले को यूआईसी के चेयरमैन भारत भूषण की जानकारी में दी गई तो उन्होनें तुरंत इस बारे में अपने इंजीनियर से बात की, फिर उन्होनें बताया कि रोड नंबर – 134 पर एक टुकड़ा हैं  जिसकी साइज 12 x 15 का हैं, जैसे ही स्थिति सामान्य हो जाएगी उसे ठीक करवा दिया जाएगा। उन्होनें यह भी कहा कि ग्रीन फिल्ड कालोनी में 75 समेंटेट सड़कें बनाई गई हैं।

इसमें जो सीमेंट इस्तेमाल की गई हैं, वह बेहतरीन कंपनी की डाली गई हैं। उन्होनें सड़क बनाने में क़्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया। लोग बेफिक्र रहे जैसे ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। इस टूटी हुई सड़क को बनवा दी जाएगी। इस में लगभग 50000 रूपए का खर्च आएगा। कंपनी अपने स्तर पर करवाईगी। ग्रीन फिल्ड कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने इस बारे में क्या कह रहे हैं,
आप स्वंय उन्हीं के जुबानी सुने। इनके साथ में वहां के रेजिडेंट क्या कह रहे हैं आप भी उन्हीं के जुबानी सुनें। यूआईसी के चेयरमैन भारत भूषण ने साफ़ शब्दों में कहा कि जैसे ही स्थिति सामान्य हो जाएगी, वह इस टूटी हुई सड़क को फिर बनवा देंगें। ग्रीन फिल्ड कालोनी में जो भी समेंटेट सड़कें बनी हैं सभी में बेहतरीन क़्वालिटी  की सीमेंट इस्तेमाल की गई हैं।  

Related posts

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड के हजारों लोगों ने नए साल- 2023 के जश्न में झूम -झूम कर इसे बना दिया यादगार पल-लाइव वीडियो देखें।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : निगम के अतिरिक्त कमिश्नर पार्थ गुप्ता का मौका देखने का फायदा नहीं मिला एयरफोर्स और डबुआ कॉलोनी के लोगों को, समस्या जस की तस। ,

Ajit Sinha

फरीदाबाद:विधायक राजेश नागर ने शुरू करवाया फिरनी का काम

Ajit Sinha
error: Content is protected !!