अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: भाजपा जिला प्रधान अजय मित्तल ने पार्टी मुख्यालय पंचकमल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कर ज़िले की नवगठित टीम की घोषणा की। जिला टीम की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुँचने लगे। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ देकर एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया। नवगठित जिला टीम में सुरेश वर्मा, उमेश सूद, पूनम कोहली, युवराज कौशिक, पवन कुमारी एवं तजिंदर गुप्ता को उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गयी है। जिला महामंत्री के तौर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष भवनजीत सिंह और जय कौशिक को मौका मिला है।
अनुराधा वर्मा, राजकुमार शर्मा,सुदेश बिड़ला, ज्वाला सिंह, संगीता बैंसला और पिंकी शर्मा को जिला मंत्री बनाया गया है। सुशील सिंगला को कोषाध्यक्ष, जसबीर गोयत को सह कोषाध्यक्ष एवं इंदरजीत गुप्ता को कार्यालय सचिव की ज़िम्मेदारी मिली है। के. चन्दन को जिला मीडिया प्रमुख और राजेश गोयल को मीडिया सह प्रमुख की ज़िम्मेदारी दी गई है। चंदा शर्मा को सोशल मीडिया प्रमुख, कर्ण जोशी को आईटी प्रमुख और संजीव कौशल को मन की बात कार्यक्रम का प्रमुख बनाया गया है। अजय मित्तल ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला टीम में हर वर्ग, आयु , क्षेत्र और समाज के साथ साथ वरिष्ठ और पुराने कार्यकर्ताओ का भी ध्यान रखा गया है। अजय मित्तल ने विश्वास जताते हुए कहा कि नव गठित जिला टीम सांगठनिक कार्यो को आगे बढ़ाने और बूथ स्तर पर संगठन को मज़बूत करने और विस्तार देने का कार्य करेगी।नई टीम घोषित होने पर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, कालका विधायिका शक्ति रानी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया सहित तमाम नेताओ ने ख़ुशी जाहिर करते हुए नवगठित टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments