Athrav – Online News Portal
पलवल स्वास्थ्य

पलवल: रक्त का कोई विकल्प नहीं, दान किया हुआ रक्त किसी के बहु मूल्य जीवन को बचाता है- एसपी वरुण सिंगला।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल पुलिस द्वारा दिनांक 17 सितंबर से दिनांक 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत पलवल पुलिस द्वारा स्वच्छता, पौधारोपण, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान,साइबर सुरक्षा, रक्तदान और सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभिन्न सामाजिक और जन-हितैषी अभियानों की मुहिम चलाई हुई है। “सेवा पखवाड़ा” के तहत आज पलवल पुलिस की ओर से जिला पुलिस कार्यालय पलवल पर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की, जिनका रक्तदान शिविर में पहुंचने पर चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक सतीश कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी टीम, रोशन लाल एवं ऋषि भारद्वाज पत्रकार आदि ने पुष्प कुछ एवं स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत किया। इस रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों सहित आम नागरिकों ने भी स्वेच्छा से कुल 57 ब्लड यूनिट रक्तदान किया।
पुलिस अधीक्षक ने रक्तदान करने वालों से मुलाकात कर उनकी सराहना की और उन्हें असली ‘दानवीर’ बताया और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक  ने कहा – प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को किसी भी जरूरतमंद के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के अलावा रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जान बचाने के लिए हमें रक्त दान कर इस पुण्य में भागीदार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत बड़ा पुण्य का काम है आपका दान किया हुआ रक्त किसी के बहुमूल्य जीवन को बचाता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए।इस अवसर पर श्रीमति ममता खरब एडिशनल एसपी पलवल भी साथ रही, जिनका स्वागत चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती ममता खरब एडिशनल एसपी पलवल ने कहा कि “रक्तदान सेवा का सबसे सुंदर तरीका है, जो न केवल जीवन बचाता है बल्कि समाज में मानवता और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करता है। मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस नेक कार्य में भाग लेकर दूसरों के जीवन में रोशनी बिखेरने का संकल्प लिया।” आज आयोजित रक्तदान शिविर में 57 यूनिट ब्लड के अलावा जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविरों में पुलिस लाइन में 70 यूनिट,हथीन उपमंडल के रेस्ट हाउस में 62 यूनिट ब्लड एवं होडल उपमंडल स्तर पर थाना हसनपुर में आयोजित शिविर सहित सभी चारों मेगा रक्तदान शिविरों में कुल 301 पुलिसकर्मियों और नागरिकों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। कार्यक्रम के समापन पर सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट वितरित किए और धन्यवाद व्यक्त किया गया। शिविरों के सफल आयोजन में रेड क्रॉस सोसाइटी पलवल, नवजीवन चैरिटेबल ट्रस्ट तथा जिला पुलिस विभाग के फार्मासिस्ट कृष्ण कुमार आदि का अहम योगदान रहा ।

Related posts

कोरोना बुलेटिन: फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित के मामले बुलेट की रफ़्तार से बढ़ रहीं हैं, कोरोना केस 360 तक पहुंचा।

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस कल्याण इकाई और एम्स, नई दिल्ली, संयुक्त रूप से विश्व रक्त दाता दिवस 2025 पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन।

Ajit Sinha

सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की कमी दूर करना हमारी प्राथमिकता, बॉन्ड पॉलिसी पर सीएम से करूंगा चर्चा – डिप्टी सीएम

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x